बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को कर्मचारी हित मे माह के प्रत्येक शनिवार को अवकाश की घोषणा किया गया है की कर्मचारी अपने परिवार के साथ रह सके व अवकाश पश्चात ज्यादा ऊर्जा व क्षमता के साथ कार्यालयीन कार्य संपादित कर सके जो की कर्मचारी हीत में स्वागत योग्य है l पर उन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों का क्या दोष है जो 24×7 आपातकालीन सेवाएं , विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो सहित वैश्विक महामारी रोगों के नियंत्रण में निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे है l जो अपने परिवार से दूर रहते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर ये जानते हुए भी वे स्वयं रोगग्रस्त व संक्रमित हो सकते है फिर भी दिन रात सेवाएं दे रहे है l मै पूरे राज्य के ऐसे स्वास्थ कर्मचारियों की ओर से आशा व विश्वास के साथ मांग करता हु l की स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी शासन द्वाराअवकाश घोषित 4 शनिवार के स्थान पर इन कर्मचारियों को अवकाश के स्थान पर अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाए ताकि स्वास्थ्य कर्मचारी भी खुशी खुशी मरीजों की सेवा पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ कर सके l
अमरु साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर*