छत्तीसगढस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ ,पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मियों को भी...

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ ,पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मियों को भी अवकाश के बदले मीलना चाहिए इंसेटिव

 

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को कर्मचारी हित मे माह के प्रत्येक शनिवार को अवकाश की घोषणा किया गया है की कर्मचारी अपने परिवार के साथ रह सके व अवकाश पश्चात ज्यादा ऊर्जा व क्षमता के साथ कार्यालयीन कार्य संपादित कर सके जो की कर्मचारी हीत में स्वागत योग्य है l पर उन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों का क्या दोष है जो 24×7 आपातकालीन सेवाएं , विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो सहित वैश्विक महामारी रोगों के नियंत्रण में निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे है l जो अपने परिवार से दूर रहते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर ये जानते हुए भी वे स्वयं रोगग्रस्त व संक्रमित हो सकते है फिर भी दिन रात सेवाएं दे रहे है l मै पूरे राज्य के ऐसे स्वास्थ कर्मचारियों की ओर से आशा व विश्वास के साथ मांग करता हु l की स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी शासन द्वाराअवकाश घोषित 4 शनिवार के स्थान पर इन कर्मचारियों को अवकाश के स्थान पर अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाए ताकि स्वास्थ्य कर्मचारी भी खुशी खुशी मरीजों की सेवा पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ कर सके l

अमरु साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर*

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

  बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को कर्मचारी हित मे माह के प्रत्येक शनिवार को अवकाश की घोषणा किया गया है की कर्मचारी अपने परिवार के साथ रह सके व अवकाश पश्चात ज्यादा ऊर्जा व क्षमता के साथ कार्यालयीन कार्य संपादित कर सके जो की कर्मचारी हीत में स्वागत योग्य है l पर उन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों का क्या दोष है जो 24x7 आपातकालीन सेवाएं , विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो सहित वैश्विक महामारी रोगों के नियंत्रण में निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे है l जो अपने परिवार से दूर रहते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर ये जानते हुए भी वे स्वयं रोगग्रस्त व संक्रमित हो सकते है फिर भी दिन रात सेवाएं दे रहे है l मै पूरे राज्य के ऐसे स्वास्थ कर्मचारियों की ओर से आशा व विश्वास के साथ मांग करता हु l की स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी शासन द्वाराअवकाश घोषित 4 शनिवार के स्थान पर इन कर्मचारियों को अवकाश के स्थान पर अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाए ताकि स्वास्थ्य कर्मचारी भी खुशी खुशी मरीजों की सेवा पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ कर सके l अमरु साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर*      
error: Content is protected !!