छत्तीसगढअकलतरासौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती का नहीं हुआ IAS अवॉर्ड, 14...

सौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती का नहीं हुआ IAS अवॉर्ड, 14 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की डीपीसी, पढ़िए किसे मिला प्रमोशन और कौन रहा गया बाकी

रायपुर,

राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का मंगलवार को IAS अवार्ड हो गया। इन अधिकारियों की डीपीसी दिल्ली में हुई लेकिन इन सबके बीच 3 अधिकारियों का IAS  अवॉर्ड फिर रुक गया है। इनमें वित्तीय अनियमितता के आरोप में फंसी सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है।

डीपीआर अजय अग्रवाल, सौमिल चौबे सहित 14 अफसरों की डीपीसी आज दिल्ली में हुई। जिन अधिकारियों का आईएएस अवार्ड हुआ है, उसमें पिछली बार आईएएस अवार्ड से वंचित रह गये संतोष देवांगन व हीना नेताम भी शामिल हैं। पिछले बार कतिपय कारणों से ये अवार्ड से वंचित रह गए थे। वहीं तीन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का नाम इस बार भी रह गए हैं । इनका नाम सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक व तीर्थराज अग्रवाल है जिनका आईएएस अवार्ड नहीं हुआ है।

IAS  अवॉर्ड होने वाले अधिकारियों के नाम अजय अग्रवाल, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, सौमिल रंजन चौबे, सुमित अग्रवाल, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादूर पंच का नाम शामिल है जिनका आईएएस अवार्ड हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का मंगलवार को IAS अवार्ड हो गया। इन अधिकारियों की डीपीसी दिल्ली में हुई लेकिन इन सबके बीच 3 अधिकारियों का IAS  अवॉर्ड फिर रुक गया है। इनमें वित्तीय अनियमितता के आरोप में फंसी सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है। डीपीआर अजय अग्रवाल, सौमिल चौबे सहित 14 अफसरों की डीपीसी आज दिल्ली में हुई। जिन अधिकारियों का आईएएस अवार्ड हुआ है, उसमें पिछली बार आईएएस अवार्ड से वंचित रह गये संतोष देवांगन व हीना नेताम भी शामिल हैं। पिछले बार कतिपय कारणों से ये अवार्ड से वंचित रह गए थे। वहीं तीन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का नाम इस बार भी रह गए हैं । इनका नाम सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक व तीर्थराज अग्रवाल है जिनका आईएएस अवार्ड नहीं हुआ है। IAS  अवॉर्ड होने वाले अधिकारियों के नाम अजय अग्रवाल, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, सौमिल रंजन चौबे, सुमित अग्रवाल, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादूर पंच का नाम शामिल है जिनका आईएएस अवार्ड हुआ है।
error: Content is protected !!