आईपीएल 2025 में सभी टीमों के कप्तान अभी तय होना बाकी है. हम आपके लिए उन 5 टीमों और उनके कप्तानों की लिस्ट लाए हैं, जिनके साथ फ्रेंचाइजी इस सीजन भी एक्शन में दिखने वाली हैं.
आईपीएल 2025 का मंच तैयार हो चुका है. पिछले महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी हुई, जिसमें सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड मजबूत किए. अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. इस बार भी टूर्नामेंट में 74 मुकाबले होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) मौजूदा चैंपियन है, लेकिन उन्हें नए कप्तान की तलाश है. 10 में से 5 टीमों ने कप्तान तय कर लिए हैं, जबकि 5 को कप्तान की तलाश है. आइए जानते हैं कि उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अगले सीजन में कप्तानी मिलना तय माना जा रहा है.