दिल्ली,
देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बीती रात दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में किसी बात पर को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस घटना की जांच करने में लगी है. बीती रात कुछ युवा लोगों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद एक व्यक्ति अपने घर गया और एक पिस्तौल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं.
3 लोगों से हुआ था झगड़ा
मृतक के भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ब्लॉक में तीन लोगों से झगड़ा हुआ था, और उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा, तो मैंने बीच-बचाव किया. हमलावरों के पास पिस्तौल थी. उन पर गोलियां चलाईं और भाग गए.
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित
पुलिस ने कहा कि उन्होंने FIR दर्ज कर ली है, आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं, घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाली जा रही हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.