महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए 10 दिन हो चुके है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे बीजेपी के लिए राहों में कांटे हो रहे हैं। 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन इससे पहले कयासों का दौर जारी है।
सीएम बीजेपी से ही होगाः एनसीपी
इदर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने एकनाथ शिंदे को लेकर भी बयान दिया है। सुनील तटकरे ने कहा, ”एकनाथ शिंदे से नाराजगी किसकी है, इसका सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, इसलिए ये चर्चाएं बेबुनियाद हैं। जिस दिन एकनाथ शिंदे, अजित दादा, मैं और प्रफुल्ल पटेल समेत हम सब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, उसी दिन तय हो गया था कि सीएम बीजेपी से होगा। शिंदे भी मीटिंग में शामिल थे इसलिए वो चैप्टर अब बंद हो गया है।