अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार ग्रहण से पहले ही अपने इरादे जताने शुरू कर दिए हैं कि उनके सत्ता में आने के साथ ही विश्व की परिस्थितियां किस तरह बदेली। अब डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली धमकी देते हुए कहा कि मेरे शपथ ग्रहण (20 जनवरी 2025) तक इजरायली और अमेरिकी-यूरोपीय बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में मैं तबाही की सुनामी ला दूंगा। दरअसल अब भी गाजा में 101 विदेशी और इजरायली बंधकों में से लगभग आधे के जिंदा होने का अनुमान है।
हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध खत्म करने और गाजा से इजरायल की पूर्ण वापसी की मांग की है। जबकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा। इजरायल में भी बंधकों को छुड़ाने के लिए नेतन्याहू के खिलाफ विरोध के स्वर उठते रहे हैं।
इसी बीच, सोमवार को हमास ने कहा कि गाजा में 33 बंधकों की मौत हो गई है, हालांकि उन्होंने उनकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया है।
पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था। साथ ही हमास 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें से लगभग 101 विदेशी और इजरायली नागरिक अब भी हमास के कब्जे में हैं। हमास का दावा है कि इनमें से 33 बंधकों की मौत हो चुकी है।
क्या है हमास की मांग?
हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए लगातार हमला कर रहा है। इस युद्ध में पूरी गाजा पट्टी खंडर में तब्दील हो गई है. हालांकि, इसके बावजूद हमास बाज नहीं आ रहा है। हमास की मांग है कि इजरायली सेना गाजा से चला जाएगा। वो बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई की मांग कर रहा है। हमास की मांग पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता, युद्ध जारी रहेगा।