जांजगीर चांपा। 30 नवंबर से जांजगीर डाइट चौक के गायत्री मंदिर प्रांगण में प्रज्ञा पुराण एवं 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। इस कार्यक्रम के मध्य 1 दिसंबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक डिवाइन ग्रुप दिया जिला जांजगीर मंडल के द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समय प्रबंधन एवं नशा मुक्ति, जीवन साधना, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई।
दिया कोरबा मंडल से पहुंचे वक्ताओं का स्वागत आयोजक मंडल के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिया कोरबा जिला संयोजक विजेंद्र यादव, वक्ता कुमारी सविता साहू प्रांत कार्यकारिणी दिया छत्तीसगढ़ सदस्य, एवं प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ कन्हैया चौहान ने युवा कौन एवं परिष्कार विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये। प्रांत विस्तारक कन्हैया चौहान ने कहा कि युवा वही जिसके अंदर संकल्प शक्ति हो जीवन में कभी उत्साह को कम न होने दें संघर्ष से ही मिलेगी सफलता। युवा विजेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य में सफलता के लिए समय का प्रबंधन अति आवश्यक उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोंच रखें और सकारात्मक दिशा में कार्य करें। इस मौके पर सविता साहू ने नारी जागरण एवं नशा मुक्ति पर विशेष मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर के द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी दिया जांजगीर चांपा नरेश राठौर के द्वारा किया गया। युवा सम्मेलन कार्यक्रम के इस अवसर पर डिवाइन ग्रुप दिया जिला जांजगीर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें जिला संयोजक जीतराम साहू, जिला सहसंयोजक राकेश श्रीवास, धनंजय श्रीवास, मीडिया प्रभारी डिवाइन ग्रुप हरीश गोपाल, ऋतंभरा कश्यप, गीता राठौर, जिला सहसंयोजक कोरबा तानसेन गुप्ता, दिया जांजगीर, सुशील कश्यप, कोरबा से राजेश बघेल, रोहित बरेठ , वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश्वर कश्यप जिला सह समन्वयक, जेपी साहू, रामदीन कौशिक, चांपा ट्रस्टी गायत्री मंदिर प्रहलाद राठौर, जगदीश चंद्र साहू मुख्य ट्रस्टी जांजगीर गायत्री मंदिर,रामजी कौशिक, चंद्रशेखर महतो, माखन साहू, केशव चंद्र साहू, दीपांजलि साहू, संजय राठौर,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।