चांपा। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा सुनने मात्र से ही लोगों का जीवन धन्य हो जाता है। मनुष्यों को अपने पापों का नाश करने के लिए श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह अवश्य सुनना चाहिए। चांपा नगर में मां समलेश्वरी मंदिर के समीप श्रीमती मंदाकिनी शंकर (सोनू) थवाईत, गीता थवाईत परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा 29 नवंबर 2024 से 07 दिसंबर 2024 तक कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्री हरि ईच्छा तक हो रहा है। 08 दिसंबर वार्षिक श्राद्ध सहित ब्राम्हण भोज और विसर्जन होगा। कथा में व्यासपीठ पर आसीन परमपूज्य पं. उपेन्द्र कुमार पाण्डेय हरदी महामाया निवासी द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है।
कथा के प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा के साथ डोंगाघाट से कलश में जल भरकर निवास स्थान तक लाया गया। शोभायात्रा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा के साथ व्यासपीठ आचार्य, पंडित और भक्तों ने कर्मा की धुन पर कथा स्थल तक आनंद प्राप्त किया। तत्पश्चात गणपति पूजन और कलश स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का प्रारंभ हुआ। कथा के द्वितीय दिवस चौबीस अवतार कथा, वाराह प्राकट्य, तृतीय दिवस कपिल अवतार, धु्रव चरित्र, चतुर्थ दिवस जड़भरत कथा, प्रहलाद चरित्र, पंचम दिवस वामन अवतार, श्रीराम चरित्र, कृष्णावतार, षष्ठम दिवस बाललीला, रूकमणी विवाह, सप्तम दिवस सुदामा चरित्र, अष्टम दिवस परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम, नवम दिवस हवन, सहस्त्रधारा के साथ कथा का समापन होगा। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा के साथ प्रतिदिन भंडारा प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।