बिलासपुर,
चकरभाठा के शराब दुकान के पास चखना दुकान संचलक पर करीब आधा दर्जन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चकरभाठा बस्ती निवासी सर्विसिंग सेंटर संचालक अजय पाटिल चकरभाठा शराब दुकान में चखना सेंटर का भी संचालन करता हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे मुकेश धीरज अपने साथियों में साथ वहां पहुँचा और देसी और विदेश शराब दुकान के चखना सेंटर को चलाने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। अजय ने जब विरोध किया तो मुकेश और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चखना दुकान संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके साथियों ने भी मारपीट की। बीच-बचाव करने कोशिश की। इस पर युवकों ने कर्मचारियों से भी मारपीट की। मारपीट और धारदार हथियार के हमले के मामले में चकरभाठा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।