छत्तीसगढअकलतराकोरबा के जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश.. “क्षेत्र में फैली सनसनी....

कोरबा के जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश.. “क्षेत्र में फैली सनसनी. “मामले की जांच में जूटी पुलिस..

कोरबा,

जिले के ग्राम गुरुमुडा के जंगल में महिला- पुरूष की सड़ी-गली लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही फोरेंसिक की टीम स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दोनों शव की शिनाख्त पंद्रह दिन से लापता ग्राम घरीपखना निवासी पति- पत्नी के रुप में हुई।

कटघोरा थाना अंतर्गत शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के साथ फोरेंसिक की टीम भी स्थल पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले शव शिनाख्त का प्रयास किया और लोगों से पूछताछ की। ग्राम पंचायत गुरुमुडा व ग्राम पंचायत घरीपखना के सरपंच व समेत ग्रामीणों से जब चर्चा की गई, तब उन्होंने शव की शिनाख्त चरण साय अगरिया 65 वर्ष एवं आनंदकुंवर अगरिया 55 वर्ष के रुप में की। महिला ग्राम घरीपखना की निवासी बताई गई। जो शादी के बाद कोरबा ब्लाक के ग्राम तिलईडांड़ के पंडरीपानी में अपने पति के साथ रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, उसमें शामिल होने दोनों पति- पत्नी घरीपखना आए थे। 15 नवंबर को ग्राम जाने के लिए निकले थे, लेकिन वो घर नही पहुंचे।
शनिवार की सुबह ग्राम गुरुमुडा के जंगल में कुछ लोगों ने उनकी सड़ी-गली अवस्था में लाश देखी। शव शिनाख्त के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी। कटघोरा पुलिस का कहना है कि मामले हर बिंदु पर जांच की जा रही है। फिलहाल वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर जाने निकले पति- पत्नी की लाश ग्राम गुरुमुडा के जंगल कैसे मिली, यह जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

कोरबा,

जिले के ग्राम गुरुमुडा के जंगल में महिला- पुरूष की सड़ी-गली लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही फोरेंसिक की टीम स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दोनों शव की शिनाख्त पंद्रह दिन से लापता ग्राम घरीपखना निवासी पति- पत्नी के रुप में हुई।

कटघोरा थाना अंतर्गत शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के साथ फोरेंसिक की टीम भी स्थल पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले शव शिनाख्त का प्रयास किया और लोगों से पूछताछ की। ग्राम पंचायत गुरुमुडा व ग्राम पंचायत घरीपखना के सरपंच व समेत ग्रामीणों से जब चर्चा की गई, तब उन्होंने शव की शिनाख्त चरण साय अगरिया 65 वर्ष एवं आनंदकुंवर अगरिया 55 वर्ष के रुप में की। महिला ग्राम घरीपखना की निवासी बताई गई। जो शादी के बाद कोरबा ब्लाक के ग्राम तिलईडांड़ के पंडरीपानी में अपने पति के साथ रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, उसमें शामिल होने दोनों पति- पत्नी घरीपखना आए थे। 15 नवंबर को ग्राम जाने के लिए निकले थे, लेकिन वो घर नही पहुंचे।
शनिवार की सुबह ग्राम गुरुमुडा के जंगल में कुछ लोगों ने उनकी सड़ी-गली अवस्था में लाश देखी। शव शिनाख्त के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी। कटघोरा पुलिस का कहना है कि मामले हर बिंदु पर जांच की जा रही है। फिलहाल वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर जाने निकले पति- पत्नी की लाश ग्राम गुरुमुडा के जंगल कैसे मिली, यह जांच का विषय है।
error: Content is protected !!