छत्तीसगढअकलतराएलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, दिसंबर महीने की पहली तारीख को लगा महंगाई...

एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, दिसंबर महीने की पहली तारीख को लगा महंगाई का झटका, रायपुर से मुंबई तक अब ये नया रेट

साल के आखिरी महीने दिसंबर की पहली तारीख को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। ऑयल कंपनियों ने एक बार फिर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 18 रुपये तक महंगा हुआ है। 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दिसंबर की पहली तारीख को किए गए बदलाव (LPG Price 1 December) को देखें, तो रायपुर-दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक 10 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। 1 दिसंबर को वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Raipur LPG Cylinder Price) ₹1,946.50 ( ₹2,007.50)  हो गया है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम पहले की तरह ₹874.00 बने रहेगा।

देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1818.50 रुपये का हो गया है, जो कि अब तक 1802 रुपये का मिल रहा था।

इसके अलावा अन्य महानगरों की बात करें, तो ये कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) कोलकाता में अब 1927 रुपये का हो गया है, जो कि 1 नवंबर को हुए इजाफे के बाद 1911.50 रुपये का बिक रहा था। इसके साथ ही Mumbai LPG Cylinder Price को देखें, तो यहां पर 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में अब तक ये सिलेंडर 1964.50 रुपये का मिल रहा था, जो कि अब 1980.50 रुपये का हो गया है।

घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर 
लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 दिसंबर को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये 1 अगस्त 2024 वाले रेट पर ही मिल रहा है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

साल के आखिरी महीने दिसंबर की पहली तारीख को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। ऑयल कंपनियों ने एक बार फिर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 18 रुपये तक महंगा हुआ है। 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दिसंबर की पहली तारीख को किए गए बदलाव (LPG Price 1 December) को देखें, तो रायपुर-दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक 10 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। 1 दिसंबर को वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Raipur LPG Cylinder Price) ₹1,946.50 ( ₹2,007.50)  हो गया है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम पहले की तरह ₹874.00 बने रहेगा। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1818.50 रुपये का हो गया है, जो कि अब तक 1802 रुपये का मिल रहा था। इसके अलावा अन्य महानगरों की बात करें, तो ये कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) कोलकाता में अब 1927 रुपये का हो गया है, जो कि 1 नवंबर को हुए इजाफे के बाद 1911.50 रुपये का बिक रहा था। इसके साथ ही Mumbai LPG Cylinder Price को देखें, तो यहां पर 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में अब तक ये सिलेंडर 1964.50 रुपये का मिल रहा था, जो कि अब 1980.50 रुपये का हो गया है। घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर  लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 दिसंबर को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये 1 अगस्त 2024 वाले रेट पर ही मिल रहा है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।  
error: Content is protected !!