कोरबा,
भाई के दशगात्र में गई महिला और उसके पति की सड़ी-गली लाश मिलने की खबर है। मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनका शव गुरडूमुडा जंगल मे मिली है। इनके पास से बैग और दवाकी शीशी मिली है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
महिला कोरबा ब्लॉक के पंडरीपानी की रहने वाली थी और 15 नवंबर को अपने पति के साथ भाई के दशगात्र कार्यक्रम में अपने मायके ग़रीपखाना गयी थी लेकिन दोनो वापस घर नहीं लौटे। परिजन इनकी तलाश में जुटे थे तभी गुड्डुमुडा जंगल मे दम्पत्ति के शव मिलने की खबर आई।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्ती कराई तब जाकर मृतकों की पहचान हो पाई।