रायपुर,
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमल खिला है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव जीतकर भाजपा ने इतिहास रच दिया। इस उपचुनाव की 19 राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है। इस अंतिम चरण के नतीजों के बाद भारतीय जतना पार्टी को 89220 मत और कांग्रेस को 43053 मत मिले हैं। भाजपा के सुनील सोनी को 89220 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के आकाश शर्मा को 43053 को मत मिले। यानी सुनील सोनी को 46167 मतों से विजयी घोषित किया गया है।
इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इससे पहले रायपुर दक्षिण विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर कहा कि नतीजे हमारे के पक्ष में आ रहे हैं। फिर से कमल खिलेगा, मोदी की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेंगी। वहीं घर में पूजा को लेकर कहा पूजा पद्धति विरासत में मिली है, हमें गर्व है, हम ईश्वर को मानने वाले लोग हैं।
कांग्रेस के जीत के दावों को लेकर कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार हैं, जीतने के बाद पहली प्राथमिकता को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि पहली प्राथमिकता विकास होगी, बृजमोहन जी दिल्ली से पैसा लाएंगे हम राज्य के पैसे से क्षेत्र का विकास करेंगे।
आंकड़ों में किसे कितना मत
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिम चरण के बाद
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कांग्रेस: 43053