इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. 2 दिन तक सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस बार जिन खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उनके अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं. पंजाब किंग्स ने इस स्टार गेंदबाज को 18 करोड़ में अपने साथ बरकरार रखा है. अर्शदीप सिंह को खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ दिखी, लेकिन आखि में पंजाब ने उनके लिए RTM यूज किया और अपने साथ जोड़े रखा.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को T20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. यही वजह है कि उनके लिए 18 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करने से भी पंजाब किंग्स हिचकिचाई नहीं. अब वो इस कीमत को अदा करने के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे. खास बात ये है कि वो आईपीएल 2025 में 1 गेंद फेंकने के लाखों रुपए पाएंगे.
IPL 2025 में एक गेंद फेंकने पर अर्शदीप सिंह को कितने पैसे मिलेंगे?
अर्शदीप सिंह आईपीएल में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज हैं. उनकी सैलरी का गुणा भाग करने पर पता चलता है कि अगले सीजन उन्हें 1 गेंद डालने के लिए 5.36 लाख रुपये मिलेंगे.
यहां समझिए अर्शदीप सिंह की एक गेंद का पूरा गुणा भाग
आईपीएल 2025 में सभी टीम ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलेंगी. इन टीमों का हर गेंदबाज 4 ओवर डालेगा. अर्शदीप सिंह हर मैच में अपना कोटा पूरा करते हैं, क्योंकि वो पंजाब किंग्स के लीड बॉलर हैं. 1 ओवर में 6 गेंद होती हैं. मतलब कुल 14 मैचों में अर्शदीप 336 गेंद फेंकेंगे. इस गेंदबाज की सैलरी 18 करोड़ है, इस हिसाब से 336 गेंदों में 18 करोड़ का भाग देंगे तो 5.36 लाख रुपये की रकम निकलकर सामने आती है. यही रकम आईपीएल 2025 में अर्शदीप सिंह की 1 गेंद फेंकने की कीमत है.
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 से पहले बनाया ये रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी20 के बढ़िया गेंदबाज हैं. उन्होंने हाल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वो टी20 फॉर्मेट में कम से कम 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बीच सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय हैं. उन्होंने 15.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 मैच में 200 शिकार किए हैं. अर्शदीप ने यह उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 27 नवंबर को हासिल की.
कैसा है अर्शदीप सिंह का आईपीएल करियर?
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में 65 मैच खेले, जिनमें अब तक 76 विकेट निकाले हैं. उनका इकॉनमी 9.03 है. अर्शदीप सिंह ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से लेकर अर्शदीप सिंह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.