अन्य खबरेंनीलामी में उतरे थे 12 प्लेयर, एक भी नहीं बिका, आखिर क्या...

नीलामी में उतरे थे 12 प्लेयर, एक भी नहीं बिका, आखिर क्या है वजह?नीलामी में उतरे थे 12 प्लेयर, एक भी नहीं बिका, आखिर क्या है वजह?

आईपीएल 2025 के लिए 2 दिन चली नीलामी बेहद खास रही. इस दौरान कई खिलाड़ियों पर बोली लगी. कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे. हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि एक देश ऐसा भी है, जिसके 12 खिलाड़ी नीलामी में आए और उनमें से एक भी नहीं बिका.

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के  जेद्दा में संपन्न हुआ. दो दिन तक चले इस ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे. इस बार ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

मेगा ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिके, वहीं बांग्लादेश के लिए यह नीलामी बेहद निराशाजनक रही. 12 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन केवल मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन के नाम ही बोली में आए.
हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.

ये स्टार नहीं बिके

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी लिटन दास, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब जैसे नाम नीलामी में शामिल थे. लेकिन इनमें से किसी का भी नाम नीलामी के दौरान बोली तक नहीं पहुंचा.

आखिर क्यों नहीं लगी बोली?

  1. फ्रेंचाइजियों की प्राथमिकता- बांग्लादेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन्स और अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में औसत दर्जे का रहा है.
  2. उपलब्धता का सवाल- आईपीएल के दौरान अक्सर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की उपलब्धता पर रोक लगाता है, जिससे फ्रेंचाइजी निवेश करने से हिचकती हैं.
  3. अन्य देशों के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन और अधिक अनुभव होना भी एक बड़ा कारण है. इसके अलावा बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार के मामले गहराते जा रहे हैं. जिस पर हंगामा मचा हुआ है. दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते भी इसकी एक वजह माने जा रहे हैं.

बांग्लादेशी प्लेयर बेस प्राइस (INR)

मुस्तफिजुर रहमान (अनसोल्ड) 2 करोड़
तस्कीन अहमद 1 करोड़
शाकिब अल हसन 1 करोड़
मेहदी हसन मिराज 1 करोड़
शोरिफुल इस्लाम 75 लाख
तंजीम हसन साकिब 75 लाख
मेहदी हसन 75 लाख
नाहिद राणा 75 लाख
रिशाद हुसैन (अनसोल्ड) 75 लाख
लिटन दास 75 लाख
तौहीद हृदोय 75 लाख
हसन महमूद 75 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

आईपीएल 2025 के लिए 2 दिन चली नीलामी बेहद खास रही. इस दौरान कई खिलाड़ियों पर बोली लगी. कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे. हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि एक देश ऐसा भी है, जिसके 12 खिलाड़ी नीलामी में आए और उनमें से एक भी नहीं बिका.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के  जेद्दा में संपन्न हुआ. दो दिन तक चले इस ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे. इस बार ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. मेगा ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिके, वहीं बांग्लादेश के लिए यह नीलामी बेहद निराशाजनक रही. 12 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन केवल मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन के नाम ही बोली में आए. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.

ये स्टार नहीं बिके

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी लिटन दास, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब जैसे नाम नीलामी में शामिल थे. लेकिन इनमें से किसी का भी नाम नीलामी के दौरान बोली तक नहीं पहुंचा.

आखिर क्यों नहीं लगी बोली?

  1. फ्रेंचाइजियों की प्राथमिकता- बांग्लादेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन्स और अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में औसत दर्जे का रहा है.
  2. उपलब्धता का सवाल- आईपीएल के दौरान अक्सर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की उपलब्धता पर रोक लगाता है, जिससे फ्रेंचाइजी निवेश करने से हिचकती हैं.
  3. अन्य देशों के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन और अधिक अनुभव होना भी एक बड़ा कारण है. इसके अलावा बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार के मामले गहराते जा रहे हैं. जिस पर हंगामा मचा हुआ है. दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते भी इसकी एक वजह माने जा रहे हैं.

बांग्लादेशी प्लेयर बेस प्राइस (INR)

मुस्तफिजुर रहमान (अनसोल्ड) 2 करोड़ तस्कीन अहमद 1 करोड़ शाकिब अल हसन 1 करोड़ मेहदी हसन मिराज 1 करोड़ शोरिफुल इस्लाम 75 लाख तंजीम हसन साकिब 75 लाख मेहदी हसन 75 लाख नाहिद राणा 75 लाख रिशाद हुसैन (अनसोल्ड) 75 लाख लिटन दास 75 लाख तौहीद हृदोय 75 लाख हसन महमूद 75 लाख
error: Content is protected !!