संभल,
शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. भले ही पुलिस ने दंगे पर काबू पा लिया है, लेकिन अब भी मुद्दा वहीं है कि ये मस्जिद है या मंदिर? मुस्लिम और हिंदू पक्ष दोनों के अपने दावे हैं, जिसको लेकर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. जिसके बाद हिंसा भड़क उठ थी. विवाद के बीच 1966 में तैयार किया गया गजेटियर में मस्जिद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जामा मस्जिद के मुख्य परिसर की तस्वीर को संभल में कोट के ऊपर स्थित हरि मंदिर लिखा गया था. साथ ही Asiatic Society of Bengal की रिपोर्ट में मंदिर होने का दावा किया गया है.