अन्य खबरें‘बुझे वाला बुझत बा…अब मारा पीटी थोड़ी करेंगे’, जानें सदन में सीएम...

‘बुझे वाला बुझत बा…अब मारा पीटी थोड़ी करेंगे’, जानें सदन में सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव के बीच इशारों-इशारों में हुई क्या बातचीत?

बिहार,

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार 27 नवंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच इशारों ही इशारों में काफी बातचीत हुई. दरअसल सत्र के दौरान सदन में सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव से उनका हालचाल पूछा बदले में तेजस्वी ने कहा सब ठीक है. चाचा-भतीजा के बीच हुई बातचीत को लेकर सदन में सकारात्मक माहौल देखने को मिला.

बुझे वाला बुझत बा- तेजस्वी यादव

जब तेजस्वी यादव सदन से बाहर निकले तो वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, “व्यक्तिगत तौर पर हम उनका (सीएम नीतीश) सम्मान करते हैं, लेकिन राजनीति तौर पर जो है. उनकी ना तो कोई विचारधारा है, ना तो कोई नीति है. इसलिए हम उनका विरोध करते हैं. ये बात साफ है हम पहले से ही कहते आए हैं. अब ऐसा थोड़ी हैं कि मारा पीटी करेंगे उनके साथ.

जब उनसे पूछा गया कि सीएम नीतीश की आपसे इशारों में क्या बातचीत हुई? इसपर तेजस्वी ने कहा कि, मुख्यामंत्री जी इशारा में कुछ-कुछ कहते रहते हैं, तो हम भी कहते रहते हैं. अब बुझे वाला बुझत बा… जिसके बाद तेजस्वी हंसते हुए आगे बढ़ गए.

सदन में मुस्कुराते नजर आए चाचा-भतीजा

दरअसल आज सदन में सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों में संवाद का सिलसिला कुछ देर तक जारी रहा. पहले सीएम ने तेजस्वी से इशारों में पूछा कि तबीयत कैसी है ? जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि, सब ठीक है. वहीं तेजस्वी ने सीएम नीतीश को इशारों में कहा कि, आपकी बंडी अच्छी है, जिसके बाद सीएम नीतीश भी मुस्कुराने लगे. इसके बाद सीएम ने फिर से इशारों से तेजस्वी से पूछा इतने तनाव में क्यों हों?, जिस पर तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि सब ठीक है. तेजस्वी को हंसता देख सीएम नीतीश भी मुस्कुराने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिहार, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार 27 नवंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच इशारों ही इशारों में काफी बातचीत हुई. दरअसल सत्र के दौरान सदन में सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव से उनका हालचाल पूछा बदले में तेजस्वी ने कहा सब ठीक है. चाचा-भतीजा के बीच हुई बातचीत को लेकर सदन में सकारात्मक माहौल देखने को मिला.

बुझे वाला बुझत बा- तेजस्वी यादव

जब तेजस्वी यादव सदन से बाहर निकले तो वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, “व्यक्तिगत तौर पर हम उनका (सीएम नीतीश) सम्मान करते हैं, लेकिन राजनीति तौर पर जो है. उनकी ना तो कोई विचारधारा है, ना तो कोई नीति है. इसलिए हम उनका विरोध करते हैं. ये बात साफ है हम पहले से ही कहते आए हैं. अब ऐसा थोड़ी हैं कि मारा पीटी करेंगे उनके साथ. जब उनसे पूछा गया कि सीएम नीतीश की आपसे इशारों में क्या बातचीत हुई? इसपर तेजस्वी ने कहा कि, मुख्यामंत्री जी इशारा में कुछ-कुछ कहते रहते हैं, तो हम भी कहते रहते हैं. अब बुझे वाला बुझत बा… जिसके बाद तेजस्वी हंसते हुए आगे बढ़ गए.

सदन में मुस्कुराते नजर आए चाचा-भतीजा

दरअसल आज सदन में सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों में संवाद का सिलसिला कुछ देर तक जारी रहा. पहले सीएम ने तेजस्वी से इशारों में पूछा कि तबीयत कैसी है ? जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि, सब ठीक है. वहीं तेजस्वी ने सीएम नीतीश को इशारों में कहा कि, आपकी बंडी अच्छी है, जिसके बाद सीएम नीतीश भी मुस्कुराने लगे. इसके बाद सीएम ने फिर से इशारों से तेजस्वी से पूछा इतने तनाव में क्यों हों?, जिस पर तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि सब ठीक है. तेजस्वी को हंसता देख सीएम नीतीश भी मुस्कुराने लगे.
error: Content is protected !!