अन्य खबरेंपवन कल्याण ने यूनुस सरकार को याद दिलाई भारत की कुर्बानी, कहा-...

पवन कल्याण ने यूनुस सरकार को याद दिलाई भारत की कुर्बानी, कहा- ‘बांग्लादेश बनाने में भारतीय जवानों की कुर्बानी और योगदान…

हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बंगलादेश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी है. वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर पवन कल्याण ने प्रतिक्रिया दी है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने बांग्लादेशी पुलिस द्वारा हिंदू धर्मगुरु और ISKCON के प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी की निंदा की. चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए एकत्र हो जाओ, उन्होंने कहा हम मोहम्मद यूनुस की बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को समाप्त करें.

हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम व्यथित हैं; बांग्लादेश बनाने के लिए हमारे जवानों ने अपना खून बहाया है, हमारे संसाधन खर्च हुए हैं और हमारे युवा शहीद हुए हैं.

चिन्मय दास की गिरफ्तारी की भारत ने की निंदा

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को चरमपंथी तत्वों द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ के कई मामले सामने आए हैं और हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के बहुत से मामले सामने आए हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले अपराधियों की बजाय, शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें रखने वाले एक हिंदू पुजारी पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा रहा है. हम चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर भी चिंता व्यक्त करते हैं. हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार शामिल है.

25 नवंबर को बांग्लादेश की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसी ने चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके समर्थकों ने मंगलवार को सड़कों पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बंगलादेश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी है. वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर पवन कल्याण ने प्रतिक्रिया दी है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने बांग्लादेशी पुलिस द्वारा हिंदू धर्मगुरु और ISKCON के प्रमुख पुजारी चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी की निंदा की. चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए एकत्र हो जाओ, उन्होंने कहा हम मोहम्मद यूनुस की बांग्लादेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को समाप्त करें. हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम व्यथित हैं; बांग्लादेश बनाने के लिए हमारे जवानों ने अपना खून बहाया है, हमारे संसाधन खर्च हुए हैं और हमारे युवा शहीद हुए हैं. चिन्मय दास की गिरफ्तारी की भारत ने की निंदा भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को चरमपंथी तत्वों द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ के कई मामले सामने आए हैं और हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के बहुत से मामले सामने आए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले अपराधियों की बजाय, शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें रखने वाले एक हिंदू पुजारी पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा रहा है. हम चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर भी चिंता व्यक्त करते हैं. हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार शामिल है. 25 नवंबर को बांग्लादेश की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसी ने चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके समर्थकों ने मंगलवार को सड़कों पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए.
error: Content is protected !!