फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप को सिनेमा को वास्तविक बनाने वाले पहले अभिनेताओं में से एक माना जाता है. इससे उन्हें कितना फायदा हुआ यह तो अलग है, लेकिन अपने करियर की शुरुआत में फिल्म निर्माण के दृष्टिकोण के कारण उन्हें अपनी फिल्में रिलीज करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. ये बात उनकी पहली फिल्म पंच में भी देखने को मिली. फिल्म को सेंसर बोर्ड से बैन का सामना करना पड़ा और इस बैन का मतलब ये हुआ कि अनुराग कश्यप 22 साल तक अपनी पहली फिल्म रिलीज नहीं कर पाए. लेकिन अब उनकी फिल्म पंच को रिलीज की मंजूरी मिल गई है. आइए जानें क्या वजह थी कि ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
अनुराग कश्यप कई इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में ब्लैक फ्राइडे और पंच जैसी फिल्मों के बारे में भी बात की है. जब भी वह इन फिल्मों के बारे में बात करते थे तो उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस रहता था कि ये फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं. लेकिन अब उनके और उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि ये फिल्म रिलीज होने जा रही है.
फिल्म पंच के प्रोड्यूसर टूटू शर्मा ने यह जानकारी शेयर करते हुए कहा- साल 2025 में निश्चित तौर पर पांच फिल्में आ रही हैं. मैंने प्लान किया है कि ये फिल्म अगले 6 महीने में रिलीज होगी. फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया और इसके नेगेटिव भी नष्ट कर दिए गए. इस फिल्म को रीस्टोर करने का काम शुरू कर दिया गया है. सब कुछ तैयार होते ही फिल्म रिलीज होगी.
फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई?
फिल्म पंच की बात करें, तो इसे साल 2003 में रिलीज करने की योजना थी. इस फिल्म से अनुराग कश्यप अपना निर्देशन डेब्यू करने जा रहे थे. लेकिन फिल्म को सीबीएफसी से बैन का सामना करना पड़ा. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म के दृश्यों और विषयवस्तु को लेकर समस्या थी. उस वक्त सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दिखाई गई हिंसा को इजाजत नहीं दी थी. इसकी अपनी सीमाएँ थीं. इसी वजह से सेंसर बोर्ड और अनुराग कश्यप के बीच काफी समय तक हंगामा चलता रहा.
हालांकि बाद में मामला सुलझ गया. लेकिन कुछ और भी वजहें रहीं जिनकी वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. हालांकि अब इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला ले लिया गया है. देखना यह होगा कि फिल्म 2025 में कब रिलीज होगी और आज के दर्शकों को कितनी पसंद आएगी.