आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जहां कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा, वहीं कई दिग्गजों को कोई खरीदार नहीं मिला. 4 स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके अनसोल्ड रहने से सभी हैरान हैं.
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन हुआ. इस बार 577 खिलाड़ी नीलामी में थे, जिनमें से सभी 10 टीमों ने कुल 182 खरीदे. 10 टीमों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. नीलामी में कई चौंकाने वाले फैसले दिखे. इस बार कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा मिला, जबकि कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए. यानी उन्हें खरीदार भी नहीं मिला. आइए जानते हैं कि उन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी एक वक्त इस लीग में तूती बोली थी, लेकिन इस बार वो एक्शन में नहीं दिखेंगे.
आईपीएल 2025 में 42 साल के जेम्स एंडरस आए थे, वो इस लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं खेले, जबकि इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद वो नीलामी में पहली बार उतरे लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं खरीदा. वहीं डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का भी यही हाल रहा.अब इन खिलाड़ियों के फैंस बेहद दुखी हैं, क्योंकि उनके चहेते अगले साल इस लीग में नहीं दिखेंगे.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड प्लेयर
- डेविड वॉर्नर
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया था. वो इस बार 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी में थे, लेकिन अनसोल्ड रह गए. 38 साल के इस दिग्गज ने आईपीएल के 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं.
- केन विलियमसन
आईपीएल 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था, पिछले साल उन्हें गुजरात की टीम ने 2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. इस लीग के 79 मैचों में विलियमसन 2128 रन बना चुके हैं, उनके नाम 18 फिफ्टी हैं.
- पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ की तुलना महान खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से होती थी, लेकिन इस बार वो अनसोल्ड रह गए. वो 75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में थे. साल 2022-24 तक वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, उन्हें हर सीजन 7.50 करोड़ रुपए मिलते थे, लेकिन इस बार उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. - जेम्स एंडरसन
पहली बार आईपीएल ऑक्शन में आए 42 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 1.25 करोड़ था, लेकिन टीमों ने अनुभव को भी नजरअंदाज कर दिया. कोई टीम में अपने स्क्वॉड में शामिल करती तो वो फायदे का सौदा हो सकता था.