अन्य खबरेंमल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा की तरह ‘हमें बैलेट पेपर...

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा की तरह ‘हमें बैलेट पेपर के लिए यात्रा निकालनी चाहिए’

महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनावों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जिसमें पार्टी को केवल 16 सीटें मिली हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव बैलेट पेपर पर होने चाहिए, और इसी मुद्दे पर वह देश भर में भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. “हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए,” खरगे ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के संविधान दिवस समारोह में बोलते हुए कहा. खरगे ने दावा किया कि अडानी ने मोदी को इतनी संपत्ति दी कि उसे हजम नहीं हो रही है.

संविधान को लेकर PM मोदी पर अटैक

खरगे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान की तारीफ करते हैं, उसे नमन करते हैं और उसमें भाव-भक्ति दिखाते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. राहुल गांधी ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी शुरू की थी, जिसमें देश की जनता उनसे जुड़ी थी और समाज के हर वर्ग से जुड़े लोग उनके साथ आए थे.

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में कई जगहों पर ईवीएम हैकिंग की गई है. परमेश्वर का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नतीजों का गहन अध्ययन किया, जिसके बाद वे मानते हैं कि कई जगहों पर ईवीएम हैकिंग की गई है. जब उनसे पूछा गया कि झारखंड चुनावों में ईवीएम पर कोई शिकायत क्यों नहीं हुई, तो उन्होंने कहा कि यह हेराफेरी की जाती है, जिससे कोई सवाल नहीं उठता.

मल्लिकार्जुन खरगे का EVM पर सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान दिवस पर पार्टी के संविधान रक्षक सम्मेलन में बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं जो कहना चाह रहा हूं उसे हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मानते हैं: जितनी भी शक्ति लगाकर एससी-एसटी, ओबीसी, गरीब और छोटे समुदायों के वोट फिजूल जा रहे हैं; ईवीएम नहीं, बैलेट पेपर से वोटिंग चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनावों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जिसमें पार्टी को केवल 16 सीटें मिली हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव बैलेट पेपर पर होने चाहिए, और इसी मुद्दे पर वह देश भर में भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. “हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए,” खरगे ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के संविधान दिवस समारोह में बोलते हुए कहा. खरगे ने दावा किया कि अडानी ने मोदी को इतनी संपत्ति दी कि उसे हजम नहीं हो रही है. संविधान को लेकर PM मोदी पर अटैक खरगे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान की तारीफ करते हैं, उसे नमन करते हैं और उसमें भाव-भक्ति दिखाते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. राहुल गांधी ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी शुरू की थी, जिसमें देश की जनता उनसे जुड़ी थी और समाज के हर वर्ग से जुड़े लोग उनके साथ आए थे. कांग्रेस नेता और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में कई जगहों पर ईवीएम हैकिंग की गई है. परमेश्वर का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नतीजों का गहन अध्ययन किया, जिसके बाद वे मानते हैं कि कई जगहों पर ईवीएम हैकिंग की गई है. जब उनसे पूछा गया कि झारखंड चुनावों में ईवीएम पर कोई शिकायत क्यों नहीं हुई, तो उन्होंने कहा कि यह हेराफेरी की जाती है, जिससे कोई सवाल नहीं उठता. मल्लिकार्जुन खरगे का EVM पर सवाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान दिवस पर पार्टी के संविधान रक्षक सम्मेलन में बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं जो कहना चाह रहा हूं उसे हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मानते हैं: जितनी भी शक्ति लगाकर एससी-एसटी, ओबीसी, गरीब और छोटे समुदायों के वोट फिजूल जा रहे हैं; ईवीएम नहीं, बैलेट पेपर से वोटिंग चाहिए.
error: Content is protected !!