पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग कर्नाटक में हो रही है, लेकिन आज फिल्म से जुड़ी एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है. हाल ही में फिल्म के कई कलाकार हादसे का शिकार हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि शूटिंग के बाद सेट से लौट रहे एक्टर्स की बस पलट गई है. इस हादसे में कई जूनियर एक्टर्स को गंभीर चोटें आई हैं. उडुपी जिले में बस पलटने से ‘कंतारा’ प्रीक्वल के छह जूनियर कलाकार घायल हो गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, कंतारा फिल्म की टीम को ले जा रही मिनी बस रविवार रात जडकल के पास पलट गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह घटना तब हुई जब वह जडकल के मुदुर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे.” मिनी बस में 20 जूनियर एक्टर्स थे. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जडकल और कुंडापुर के अस्पतालों में ले जाया गया. कोल्लूर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिलहाल इस मामले में फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि प्रोडक्शन हाउस इन कलाकारों के इलाज की जिम्मेदारी लेगा. ‘कंतारा’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. 16 करोड़ के सामान्य बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ की कमाई की. 2 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म एक पौराणिक लोक कथा पर आधारित थी.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, शानदार डायरेक्शन और स्टोरी लाइन ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वह फिल्म के मुख्य हीरो भी थे. इसका निर्माण हॉम्बल फिल्म्स द्वारा किया गया था. फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते. अब इसका प्रीक्वल भी आ रहा है. इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस घोषणा के बाद से ही प्रशंसकों में उत्सुकता बनी हुई है. ‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. इसमें ऋषभ शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं.