छत्तीसगढअकलतराबेटे ने आत्महत्या नही की थी, हुई है हत्या….लाचार पिता न्याय की...

बेटे ने आत्महत्या नही की थी, हुई है हत्या….लाचार पिता न्याय की आस में लगा रहा गुहार, मल्हार पुलिस नही कर रही जांच!

बिलासपुर,

बिलासपुर जिले के कलेक्टर और एसपी के दर में गुहार लगा रहा यह पिता अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहा है, जिसनें जिले के मल्हार पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत दंड दिए जाने की मांग कर रहा है। जिसनें बताया कि उनसे बेटे ने आत्महत्या नही की थी बल्कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है,

वही फर्जी सुसाइड नोट बरामद कर पुलिस भी मामले को चलता कर रही है। कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर प्रार्थी उदय सिंह पिता मनहरण सिंह निवासी ग्राम नेवारी करियताल चौकी मल्हार ने बताया कि उनका बेटा दीपक सिंह मोपका शराब दुकान में सेल्समैन था, जिसकी 22.10.2024 की रात जहर पिलाकर तथा फांसी के फंदे में लटकाकर हत्या की गई है तथा फर्जी सुसाइड नोट लिखकर हत्या की वारदात को आत्महत्या दिखाने की साजिश रची गई है। मृतक दीपक की संदिग्ध लाश एक घर की बाड़ी में पेड़ पर लटकी हुई मिली थी, उक्त घर की पुत्री से दीपक का प्रेम संबंध था जिसकी वजह से युवती के परिजनों और दीपक के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। एक महीने पहले दशहरा के पूर्व युवराज सिंह उर्फ बंटी की हत्या की घटना हुई थी, जिस मामले में उनके बेटे पर संदेह जताया जा रहा था, और अब उनके बेटे दीपक की हत्या कर दी गई है, जिसे किसी शातिर अपराधी द्वारा साजिश पूर्वक अंजाम दिया गया है, लिहाजा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। वही उन्होंने यह भी अंदेशा जताया है कि पुलिस बिना जांच के ही युवराज सिंह की हत्या के आरोप में उनके बेटे दीपक सिंह को अपराधी मानकर और दीपक सिंह की हत्या को आत्महत्या मानकर दोनों ही मामले का खात्मा न कर दे। बहरहाल मल्हार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है जिससे हताश पिता ने दोनों ही मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर, बिलासपुर जिले के कलेक्टर और एसपी के दर में गुहार लगा रहा यह पिता अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहा है, जिसनें जिले के मल्हार पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत दंड दिए जाने की मांग कर रहा है। जिसनें बताया कि उनसे बेटे ने आत्महत्या नही की थी बल्कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है, वही फर्जी सुसाइड नोट बरामद कर पुलिस भी मामले को चलता कर रही है। कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर प्रार्थी उदय सिंह पिता मनहरण सिंह निवासी ग्राम नेवारी करियताल चौकी मल्हार ने बताया कि उनका बेटा दीपक सिंह मोपका शराब दुकान में सेल्समैन था, जिसकी 22.10.2024 की रात जहर पिलाकर तथा फांसी के फंदे में लटकाकर हत्या की गई है तथा फर्जी सुसाइड नोट लिखकर हत्या की वारदात को आत्महत्या दिखाने की साजिश रची गई है। मृतक दीपक की संदिग्ध लाश एक घर की बाड़ी में पेड़ पर लटकी हुई मिली थी, उक्त घर की पुत्री से दीपक का प्रेम संबंध था जिसकी वजह से युवती के परिजनों और दीपक के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। एक महीने पहले दशहरा के पूर्व युवराज सिंह उर्फ बंटी की हत्या की घटना हुई थी, जिस मामले में उनके बेटे पर संदेह जताया जा रहा था, और अब उनके बेटे दीपक की हत्या कर दी गई है, जिसे किसी शातिर अपराधी द्वारा साजिश पूर्वक अंजाम दिया गया है, लिहाजा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। वही उन्होंने यह भी अंदेशा जताया है कि पुलिस बिना जांच के ही युवराज सिंह की हत्या के आरोप में उनके बेटे दीपक सिंह को अपराधी मानकर और दीपक सिंह की हत्या को आत्महत्या मानकर दोनों ही मामले का खात्मा न कर दे। बहरहाल मल्हार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है जिससे हताश पिता ने दोनों ही मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है।  
error: Content is protected !!