महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. अब सवाल ये उठ रहा है कि सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस पर मंथन अभी भी जारी है. इसी बीच, एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में सौंपा
महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव गुट) शामिल है. हालांकि, इस गठबंधन को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है. 288 सदस्यीय विधानसभा में MVA गठबंधन सिर्फ 46 सीटें ही जीत सका.
वहीं, बीजेपी की अगुवाई में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटों पर जीत दर्ज की. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं.
राजनीतिक हलकों में इस समय मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं गर्म हैं, और अब देखना ये है कि महायुति की जीत के बाद राज्य की सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाती है