छत्तीसगढअकलतराऑक्सीजोन के खिलाफ ज्ञापन, बाजार लगने वालों ने निकाली रैली, कहा -...

ऑक्सीजोन के खिलाफ ज्ञापन, बाजार लगने वालों ने निकाली रैली, कहा – अब बाजार लगने कहां जाएं, अधिकारियों ने कहा………

रायगढ़,

शहर के बीचोबीच बसे इतवारी बाजार में प्रस्तावित ऑक्सीजोन का विरोध स्थानीय बाजार में सब्जी और तमाम चीजें बेचने वालों द्वारा रैली निकालकर विरोध किया गया। उनके द्वारा इतवारी बाजार के बजाय कहीं और ऑक्सीजोन बनाने की मांग की गई है। 

रैली में शामिल लोगों का कहना था कि इतवारी बाजार में न सिर्फ शहर के सब्जी विक्रेता बल्कि आसपास गांव के लोग भी सब्जी, फल, कुटीर उद्योगों के सामान लेकर आते हैं और यहां बेचते हैं। कई लोगों का रोजगार यहां से चल रहा है। ऐसे यदि यहां ऑक्सीजोन बन जाता है तो बाजार में आकर सामान बेचने वाले ग्रामीण और शहर के विक्रेता कहां जाएंगे। उनका कहना है कि यह ऑक्सीजोन शहर के किसी और जगह स्थानांतरित की जानी चाहिए।

इतवारी बाजार के 4 एकड़ जमीन पर शासन द्वारा ऑक्सीजोन का निर्माण कराया जाना है। इसके तहत यह वृक्षारोपण, बच्चों के खेलने का कुछ झूला इत्यादि समान और चारों तरफ दुकान का निर्माण कराया जाएगा। इस मुद्दे पर अधिकारी सीधे तो कुछ नहीं कहते लेकिन कहा जा रहा है कि ऑक्सीजोन बनने के बाद भी वहां बाजार लगेगा लेकिन यह किसी तरह व्यावहारिक नहीं लगता। ऐसे में वो व्यवसाई ज्यादा परेशान हैं जो यहां बाजार में आकर हर रविवार व्यवसाय करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायगढ़, शहर के बीचोबीच बसे इतवारी बाजार में प्रस्तावित ऑक्सीजोन का विरोध स्थानीय बाजार में सब्जी और तमाम चीजें बेचने वालों द्वारा रैली निकालकर विरोध किया गया। उनके द्वारा इतवारी बाजार के बजाय कहीं और ऑक्सीजोन बनाने की मांग की गई है।  रैली में शामिल लोगों का कहना था कि इतवारी बाजार में न सिर्फ शहर के सब्जी विक्रेता बल्कि आसपास गांव के लोग भी सब्जी, फल, कुटीर उद्योगों के सामान लेकर आते हैं और यहां बेचते हैं। कई लोगों का रोजगार यहां से चल रहा है। ऐसे यदि यहां ऑक्सीजोन बन जाता है तो बाजार में आकर सामान बेचने वाले ग्रामीण और शहर के विक्रेता कहां जाएंगे। उनका कहना है कि यह ऑक्सीजोन शहर के किसी और जगह स्थानांतरित की जानी चाहिए। इतवारी बाजार के 4 एकड़ जमीन पर शासन द्वारा ऑक्सीजोन का निर्माण कराया जाना है। इसके तहत यह वृक्षारोपण, बच्चों के खेलने का कुछ झूला इत्यादि समान और चारों तरफ दुकान का निर्माण कराया जाएगा। इस मुद्दे पर अधिकारी सीधे तो कुछ नहीं कहते लेकिन कहा जा रहा है कि ऑक्सीजोन बनने के बाद भी वहां बाजार लगेगा लेकिन यह किसी तरह व्यावहारिक नहीं लगता। ऐसे में वो व्यवसाई ज्यादा परेशान हैं जो यहां बाजार में आकर हर रविवार व्यवसाय करते हैं।
error: Content is protected !!