हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, हंगामे के कारण सभापति को यह निर्णय लेना पड़ा. केंद्र सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने की कोशिश करेगी. 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में विचार के लिए 16 विधेयकों की सूची तैयार की गई है, जिनमें वक्फ (संशोधन) विधेयक भी शामिल है. रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें विपक्ष ने मणिपुर की हिंसा और प्रदूषण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की. शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले.