दिल्ली,
पिछले दो दिनों से दिल्ली का तापमान बढ़ा है, और रविवार को भी उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहे. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों में अधिकतम तापमान चार डिग्री तक गिर सकता है. रविवार सुबह, राजधानी के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने लगी और धुंध साफ होने लगी. दिन भर ज्यादातर धूप निकलने से अधिकतम तापमान बढ़ गया. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन में सबसे अधिक तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था, और सबसे कम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. यहां आर्द्रता 97 से 33% थी.
तापमान धीरे-धीरे गिरेगा मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान अब धीरे-धीरे गिरेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, लेकिन 30 नवंबर तक अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिर सकता है.
पराली के धुएं की हिस्सेदारी घटी
पंद्रह नवंबर के बाद पराली जलाने के मामले कम होने लगते हैं, लेकिन इस बार इसका असर अधिक दिनों तक रहता है. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा तैयार डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, 23 नवंबर को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 19% थी, जबकि 22 नवंबर को यह 25% तक थी.
बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन
साइंटिस्ट फॉर सोसाइटी सहित कई दूसरे संगठनों ने रविवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसमें उन्होंने बढ़ते प्रदूषण के चलते बीमारियों को लेकर चिंता व्यक्त की. कॉलेज छात्रों, प्रोफेसरों और पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी भाग लिया.
सबसे ज्यादा AQI भलस्वा लैंडफिल इलाके में
रियल टाइम डेटा के अनुसार सोमवार सुबह भलस्वा लैंडफिल क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 401 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अलावा मुखर्जी नगर में 383, रोहिणी में 384, सूर्य नगर में 384, पश्चिम विहार में 383, अशोक विहार और वजीरपुर में 376, वसंत विहार में 371 और शास्त्री नगर में 380.
रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे तक औसत 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 (बहुत खराब) रहा, जो पिछले दिन 412 से बेहतर था. रविवार को दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी AQI को गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया, जबकि पिछले दिन 20 केंद्रों ने ऐसा किया था.