महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी शिकस्त हुई है। इस गठबंधन में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (शरद गुट) भी शामिल थी। एनसीपी (NCP) (शरद गुट) ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 10 ही जीत पाई। महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद उनकी उम्र को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब शरद पवार राजनीति से संन्यास लेंगे या नहीं? अब इस पर शरद पवार ने खुद तस्वीर साफ कर दी है।
महाराष्ट्र के कराड में शरद पवार में शरद पवार ने कहा, ” मैं अब और इसपर अभी कुछ नहीं बोल सकता। मैं और मेरे सहकर्मी तय करेंगे कि मुझे रिटायर होना चाहिए या नहीं। दूसरे क्यों कह रहे हैं।
लाडली बहन योजना को बताया महायुति के लिए तुरुप का इक्का
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को लगे झटके पर शरद पवार ने कहा कि परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आए. कारणों का अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को कुछ राशि दी गई, हमने अभियान चलाया कि अगर हम सत्ता में नहीं रहे तो ये पैसा बंद हो जाएगा, शायद इसीलिए महिलाओं ने महायुति को वोट दिया।
भतीजे अजित के खिलाफ पोते को लड़ाने पर भी रखी बात
इसके अलावा शरद पवार ने बारामती से पोते युगेंद्र पवार को चुनाव लड़ाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार के सामने युगेंद्र पवार को टिकट देना गलत फैसला नहीं था। किसी न किसी को तो चुनाव लड़ना ही था।
84 साल के हैं शरद पवार
दरअसल, शरद पवार की उम्र अभी 84 साल है और उनकी पार्टी विधानसभा में बहुत सीटें लेकर आई। इन दोनों ही बातों के मद्देनजर सियासी गलियारों में इस बात के कयास तेज हो गए थे कि शरद पवार अब राजनीति से संन्यास ले लेंगे।