बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज होती हैं. लोग एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी, हॉरर, साइंस फिक्शन आदि जॉनर की फिल्में भी पसंद करते हैं. कुछ ही फिल्में सफल होती हैं, जबकि कई फिल्में तो उड़ भी नहीं पातीं. कुछ कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ औसत साबित होते हैं तो कई बुरी तरह असफल होते हैं. वैसे इन दिनों हॉरर कॉमेडी और हॉरर दोनों का काफी क्रेज है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और फिर साउथ तक हॉरर फिल्में बड़े पैमाने पर बन रही हैं और सभी हिट भी हो रही हैं. आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो हॉरर शैली से संबंधित हैं. ये फिल्में एक ही शीर्षक से 6 बार बनाई गईं और हर बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल किया.
6 बार एक नाम से बनी फिल्म
हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘राज’ है. पिछले 57 सालों में बॉलीवुड में इस नाम से 6 फिल्में बन चुकी हैं. हर बार इस नाम की फिल्म दर्शकों पर ऐसा जादू चलाती है कि सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ती है. इस नाम की फिल्म पहली बार साल 1967 में बनी थी. फिल्म में कई बार नए किरदार आए, लेकिन 6 में से 3 फिल्मों में एक ही हीरो रहा और वो हैं इमरान हाशमी. इस टाइटल की फिल्म में बिपाशा बसु भी दो बार नजर आ चुकी हैं.
साल 1967 में पहली बार इस नाम से बनी फिल्म
साल 1967 में पहली बार ‘राज’ नाम की फिल्म बनी थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना और बबीता मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन रवींद्र दवे ने किया था. बाजन ने साधारण शुरुआत से उम्मीद से ज्यादा कमाई की. फिल्म का कलेक्शन लगभग 1 करोड़ रुपए था. उन दिनों एक करोड़ रुपए की आय काफी अच्छी आय मानी जाती थी.
दूसरी ‘राज’ में थी ये कास्ट
साल 1981 में आई राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित की भी फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राज ना सिर्फ हीरो थे, बल्कि उनका नाम भी ‘राज’ था. फिल्म का निर्देशन हरमेश मल्होत्रा ने किया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
फिर 2002 में ‘राज’ आई
तीसरे नंबर के ‘राज’ को आज तक कोई नहीं भूल पाया है. इसे बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया नजर आये थे. यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. करीब 5 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. यह फिल्म आज भी काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म से बिपाशा बसु बड़े पर्दे पर हिट हो गईं.
राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज
साल 2009 में ‘राज’ का रीमेक बनाया गया, लेकिन इस बार इसके टाइटल में कुछ और जोड़ा गया और नया नाम रखा गया ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज’. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और अध्ययन सुमन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. उनके गाने ऑल टाइम हिट हुए. लगभग रु. 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
राज 3
फिर साल 2012 में बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की ‘राज 3’ रिलीज हुई. इससे पहले आए हर साम्राज्य की सफलता ऐसी थी कि वह भी सफल होगा. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की. 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 69.73 करोड़ रुपए कमाए.
राज-रिबूट
इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा स्टारर ‘राज-रीबूट’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी विक्रम भट्ट ने ही किया था. यह फिल्म अन्य फिल्मों की तुलना में सबसे कम सफल रही, लेकिन फिर भी इसने अच्छी कमाई की. यह फिल्म 31 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इसने 40.91 करोड़ रुपए की कमाई की थी.