अन्य खबरेंनतीजों से पहले महाराष्ट्र में पोस्टर वार शुरू, कई जगह लगे अजित...

नतीजों से पहले महाराष्ट्र में पोस्टर वार शुरू, कई जगह लगे अजित पवार के भावी सीएम वाले बैनर, शिवसेना शिंदे गुट ने भी मुख्यमंत्री पर ठोका दावा

महाराष्ट्र,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। वहीं नतीजों से पहले महाराष्ट्र में पोस्टर वार शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष (महायुति) की सहयोगी पार्टी एनसीपी (अजित पवार) गुट ने अजित पवार के भावी सीएम वाले बैनर-पोस्टर कई जगह लगाए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा बारामती में अजित पवार का पोस्टर लगाया गया। पोस्टर में लिखा है, “…अब हम तय करें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। पूरा महाराष्ट्र आपको भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा है।

वहीं शिवसेना शिंदे गुट ने भी मुख्यमंत्री पर दावा ठोका है। शिवसेना शिंदे गुट ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम एक बार फिर एकनाथ शिंदे ही बनेंगे। शिंदे के अलावा हमें कोई नाम मंजूर नहीं।

ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने के संकेत दिए हैं तो कुछ ने एमवीए के सरकार बनाने का अनुमान जताया है। महायुति में शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है। मतदाताओं ने वोटिंग के जरिए शिंदे को अपनी पसंद बताया है। मुझे लगता है कि शिंदे अगले सीएम के लिए सही हैं और हमें उम्मीद है कि वह ही अगले सीएम होंगे।

देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे सीएमः बीजेपी नेता प्रवीण डरेकर

बीजेपी नेता प्रवीण डरेकर ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम की दावेदारी पेश की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी से सीएम होगा तो वह देवेंद्र फडणवीस होंगे। एनसीपी नेता अमोल मितकारी ने अजित पवार का नाम आगे बढ़ाते हुए कहा कि नतीजा चाहे कुछ भी हो एनसीपी किंगमेकर होगी।

महायुति की तीनों पार्टियां बैठकर लेंगी निर्णयः देवेंद्र फडणवीस

इधर सीएम के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति की तीनों पार्टियां साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी। बीजेपी नेता डरेकर ने दावा किया कि महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने साथ ही दावा किया कि विपक्षी गठबंधन आंतरिक मतभेद से परेशान है। महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है और महायुति का सीएम बनेगा। न तो एमवीए और न ही कांग्रेस का सीएम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

महाराष्ट्र,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। वहीं नतीजों से पहले महाराष्ट्र में पोस्टर वार शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष (महायुति) की सहयोगी पार्टी एनसीपी (अजित पवार) गुट ने अजित पवार के भावी सीएम वाले बैनर-पोस्टर कई जगह लगाए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा बारामती में अजित पवार का पोस्टर लगाया गया। पोस्टर में लिखा है, “…अब हम तय करें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। पूरा महाराष्ट्र आपको भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा है। वहीं शिवसेना शिंदे गुट ने भी मुख्यमंत्री पर दावा ठोका है। शिवसेना शिंदे गुट ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम एक बार फिर एकनाथ शिंदे ही बनेंगे। शिंदे के अलावा हमें कोई नाम मंजूर नहीं। ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने के संकेत दिए हैं तो कुछ ने एमवीए के सरकार बनाने का अनुमान जताया है। महायुति में शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है। मतदाताओं ने वोटिंग के जरिए शिंदे को अपनी पसंद बताया है। मुझे लगता है कि शिंदे अगले सीएम के लिए सही हैं और हमें उम्मीद है कि वह ही अगले सीएम होंगे। देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे सीएमः बीजेपी नेता प्रवीण डरेकर बीजेपी नेता प्रवीण डरेकर ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम की दावेदारी पेश की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी से सीएम होगा तो वह देवेंद्र फडणवीस होंगे। एनसीपी नेता अमोल मितकारी ने अजित पवार का नाम आगे बढ़ाते हुए कहा कि नतीजा चाहे कुछ भी हो एनसीपी किंगमेकर होगी। महायुति की तीनों पार्टियां बैठकर लेंगी निर्णयः देवेंद्र फडणवीस इधर सीएम के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति की तीनों पार्टियां साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी। बीजेपी नेता डरेकर ने दावा किया कि महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने साथ ही दावा किया कि विपक्षी गठबंधन आंतरिक मतभेद से परेशान है। महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है और महायुति का सीएम बनेगा। न तो एमवीए और न ही कांग्रेस का सीएम होगा।
error: Content is protected !!