छत्तीसगढअकलतरामोबाईल के चलते मासूम की 'मौत '? 5वीं क्लास के मासूम की...

मोबाईल के चलते मासूम की ‘मौत ‘? 5वीं क्लास के मासूम की मौत की वजह जानकर हैरान रह जायेंगे ,

बिलासपुर,

5वीं क्लास में पढने वाले एक छात्र ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी । जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र के भाइयों के बीच मोबाईल चलाने को लेकर पहले इनके बीच झगड़ा हुआ और झगड़े के बाद सबसे छोटे भाई ने घर के भीतर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी।

घटना बिलासपुर के पचमेडी थाना इलाके के जोन्धरा गाँव की है और मृतक छात्र का नाम कबीर केंवट (11) पिता संतोष केंवट बताया जा रहा है।

मृतक छात्र 3 भाईयों में सबसे छोटा था और तीनों भाइयों के बीच केवल 1 मोबाईल था जिसे चलाने के लिए तीनो भाईयों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था । घटना के दिन भी तीनो भाईयों के बीच मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था ।झगड़े के बाद मृतक छात्र के दोनो भाई स्कूल चले गए लेकिन कबीर स्कूल नहीं जाकर घर पर ही रहा । दोपहर करीब डेढ़ बजे जब दोनो भाई स्कूल से घर लौटे तो देखा कि मृतक छात्र घर के कमरे में फाँसी के फंदे पर झूल रहा है । पुलिस के मुताविक मृतक छात्र घर मे अकेला था ।उसके माता पिता खेत मे काम करने गए थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर, 5वीं क्लास में पढने वाले एक छात्र ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी । जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र के भाइयों के बीच मोबाईल चलाने को लेकर पहले इनके बीच झगड़ा हुआ और झगड़े के बाद सबसे छोटे भाई ने घर के भीतर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना बिलासपुर के पचमेडी थाना इलाके के जोन्धरा गाँव की है और मृतक छात्र का नाम कबीर केंवट (11) पिता संतोष केंवट बताया जा रहा है। मृतक छात्र 3 भाईयों में सबसे छोटा था और तीनों भाइयों के बीच केवल 1 मोबाईल था जिसे चलाने के लिए तीनो भाईयों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था । घटना के दिन भी तीनो भाईयों के बीच मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था ।झगड़े के बाद मृतक छात्र के दोनो भाई स्कूल चले गए लेकिन कबीर स्कूल नहीं जाकर घर पर ही रहा । दोपहर करीब डेढ़ बजे जब दोनो भाई स्कूल से घर लौटे तो देखा कि मृतक छात्र घर के कमरे में फाँसी के फंदे पर झूल रहा है । पुलिस के मुताविक मृतक छात्र घर मे अकेला था ।उसके माता पिता खेत मे काम करने गए थे ।  
error: Content is protected !!