बिलासपुर। सरकंडा थाना का मामला ऐसा की टीआई तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया। बस्तर तहसीलदार और उनके भाई के साथ गाली गलौच के मामले में जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तब कहीं जाकर सरकंडा टीआई को लाइन अटैच करना पड़ा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने ऐसा मोर्चा खोला कि सरकंडा टीआई लाइन जा पहुंचे। वहीं आईजी ने एसपी बिलासपुर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
अब बात करते है मामले कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ में कार्यरत बस्तर के नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा घरेलू काम से बिलासपुर पहुंचे थे, रेलवे स्टेशन से बाइक पर अपने भाई और पिता के साथ घर जा रहे थे तभी सरकंडा अशोकनगर के पास पुलिस की जांच टीम ने उन्हें रोक लिया, नायब तहसीलदार ने कुछ दूरी पर जाकर अपनी गाड़ी रोकी इससे नाराज पुलिस कर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज की। तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा ने अपना परिचय दिया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने थाने में नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की, साथ ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में नायब तहसीलदार के भाई ने देर रात कलेक्टर को फोन कर इस घटना की जानकारी दी और थानेदार से बात कराई। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद थाना प्रभारी नवरंग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और नायब तहसीलदार और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया इस पूरे घटना के विरोध में प्रशासनिक सेवा संघ के लोगों ने कलेक्टर एसपी और आईजी को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद बिलासपुर आईजी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सरकंडा टीआई तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया है। वही रेंज आईजी संजीव शुक्ला ने इस पूरे मामले की बिलासपुर एसपी से रिपोर्ट मांगी है।