झारखंड,
अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों का मूड हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली JMM सरकार को बदलने का है क्योंकि वे इन 5 वर्षों में दर्द से गुज़रे हैं, जिसमें युवा, किसान और हर कोई शामिल है.
हेमंत सोरेन पर लगाए गए आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, “कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने सीएम के PA से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह काले धन के बिना संभव नहीं है, अगर कोई भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है तो उसके पास हमारे कुछ नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने के अलावा और क्या विकल्प है. BJP-NDA को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.”
बोला हेमंत सोरेन पर हमला
उनका कहना था, “कोई भी अपराधी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता है. अगर उनके खिलाफ अदालत भी फैसला सुना दे, तब भी वो कहेंगे कि हम दोषी नहीं हैं. उनके राज में जितना भ्रष्टाचार हुआ, जितना मां-बहनों के साथ दुष्कर्म हुआ वो सब तो रिकॉर्ड है. अब भ्रष्टाचार की कहानी कैसे बचा पाएंगे. उनके मंत्रिमंडल के साथी यानी उनके PA के नौकर के घर से 30-35 करोड़ रुपये निकलते हैं.”
कांग्रेस पार्टी के एक सांसद, जिनसे उनका घनिष्ठ संबंध है, उनके यहां से भी साढ़े 3 सौ करोड़ रुपये निकलते हैं. कुछ दिन पहले IT वालों ने खुद मुख्यमंत्री के PA के यहां छापा मारा था, तोबड़ी संपत्ति का पता चला. देश से लेकर दुबई तक जो इंवेस्ट हुआ उसकी भी जानकारी है. सीएम के PA की पत्नी 18 कंपनी की डायरेक्टर हैं, तो इसका हेमंत सोरेन के पास क्या जवाब है?”
हेमंत सोरेन चले जा रहे हैं— बाबूलाल मरांडी ने कहा, “या तो हेमंत सोरेन कहे मेरे से उनका कोई संबंध नहीं है, अगर है तो इतनी संपत्ति कैसे किसी के पास हो सकती है. काली कमाई के बिना ये तो संभव ही नहीं हो सकता है. जब कोई इस तरह से भ्रष्टाचार में डूबा है तो वो हमारे नेताओं से कुछ तो गाली गलौज करेगा. कुछ दिनों से देख रहा हूं हेमंत सोरेन अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी मेरा नाम लेकर गाली दे रहे हैं.”
बाबूलाल मरांडी ने कहा “वो कहते हैं कि इस बार का अंतिम लड़ाई वो लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे हिसाब से ये लड़ाई उनको भारी पड़ेगी. हम कह सकते हैं कि हेमंत सोरेन जा रहे हैं और BJP गठबंधन आ रहा है,”