महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच, एनसीपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो विधायक चुनकर आएंगे, वे तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री होगा. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा’हमने काम किया है. आगे भी काम करते रहेंगे. महयुति पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी,’ “लोकसभा के दौरान भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और यह सभी ने देखा है. मैंने बारामती में सभी से मिलने की कोशिश की. मुझे उम्मीद है कि इस बार बारामती के लोग मुझे विजयी बनाएंगे. बारामती के लोग इस बारे में गंभीरता से सोचेंगे,”
सुप्रिया सुले और नाना पटोले के खिलाफ बिटकॉइन का पैसा कैश में ट्रांसफर करने के आरोपों पर कहा, “जो भी ऑडियो क्लिप दिखाई जा रहा है, मैं बस इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है. उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरी वह है जिसके साथ मैंने बहुत काम किया है. Audio Clip में उनकी आवाज है, मैं उनके लहजे से समझ सकता हूं. जांच की जाएगी और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.”
वास्तव में, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कैशकांड को लेकर भारी राजनीति हुई. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे सिर्फ एक अफवाह बताया और रात के साढ़े दस बजे पीसी में सुप्रिया सुले और नाना पटोले से कुछ सवाल किए.
बीजेपी ने इस पीसी में दो ऑडियो क्लिप चलाए और कुछ चैट्स दिखाकर आरोप लगाया कि धन दिया जा रहा है, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी जिस मोहब्बत की दुकान को चला रहे हैं, उसे चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है. अगर हम इतनी रात में PC कर रहे हैं तो इसके पीछे भी बड़ी वजह है.”
BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा “इन क्लिप्स और चैट्स में एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो जेल में रह चुके हैं, उनसे एक आरोपी डीलर संपर्क करता है और वो ये कहता है कि बिटकॉइन का कुछ पैसा ट्रांजेक्शन करना है कैश में,”