अन्य खबरेंIndia Vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के 5 ‘योद्धा’, जिन्होंने ठोके...

India Vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के 5 ‘योद्धा’, जिन्होंने ठोके सबसे ज्यादा रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. सचिन से लेकर पुजारा तक, हर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. जानिए उन 5 भारतीयों के बारे में जिन्होंने इस सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में 5 टेस्ट होना है. पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से हार चुकी है, जिससे इस बार टीम पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. पिछले 28 सालों में इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खासतौर पर सचिन तेंदुलकर का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में 3 भारतीय शामिल हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इस प्रतियोगिता को और खास बना दिया.  आइए इस सीरीज के इतिहास में जिन 5 भारतीयों का जलवा दिखा है, उनके बारे में जान लेते हैं.

  1. सचिन तेंदुलकर

महान बैटर सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना दबदबा कायम रखा है. 34 मैचों की 65 पारियों में सचिन ने 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 16 फिफ्टी शामिल हैं. वो इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

  1. वीवीएस लक्ष्मण

दाएं हाथ का यह स्टाइलिश बैटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी यादगार पारियों के लिए मशहूर रहा है. वीवीएस लक्ष्मण ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 29 मैचों की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2,434 रन किए हैं. उनके बल्ले से 6 शतक और 12 फिफ्टी निकलीं.

  1. राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ “द वॉल” के नाम से मशहूर हैं. वो भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, उन्होंने 32 मैचों की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2,143 रन बनाए. वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं.

  1. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के बेहतरीन बैटर्स में शामिल हैं, जो अपनी मजबूती और धैर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस ट्रॉफी के इतिहास में पुजारा ने 24 मैचों की 43 पारियों में 50.82 की शानदार औसत से 2,033 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.

  1. विराट कोहली

विराट कोहली इस दौर के महान बैटर हैं, साल 2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी सभी की नजर उन पर होगी. किंग कोहली ने 24 मैचों में 42 पारियों के दौरान 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं. उनके रिकॉर्ड में 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. सचिन से लेकर पुजारा तक, हर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. जानिए उन 5 भारतीयों के बारे में जिन्होंने इस सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में 5 टेस्ट होना है. पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से हार चुकी है, जिससे इस बार टीम पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. पिछले 28 सालों में इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खासतौर पर सचिन तेंदुलकर का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में 3 भारतीय शामिल हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इस प्रतियोगिता को और खास बना दिया.  आइए इस सीरीज के इतिहास में जिन 5 भारतीयों का जलवा दिखा है, उनके बारे में जान लेते हैं.
  1. सचिन तेंदुलकर
महान बैटर सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना दबदबा कायम रखा है. 34 मैचों की 65 पारियों में सचिन ने 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 16 फिफ्टी शामिल हैं. वो इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
  1. वीवीएस लक्ष्मण
दाएं हाथ का यह स्टाइलिश बैटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी यादगार पारियों के लिए मशहूर रहा है. वीवीएस लक्ष्मण ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 29 मैचों की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2,434 रन किए हैं. उनके बल्ले से 6 शतक और 12 फिफ्टी निकलीं.
  1. राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ “द वॉल” के नाम से मशहूर हैं. वो भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, उन्होंने 32 मैचों की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2,143 रन बनाए. वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं.
  1. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के बेहतरीन बैटर्स में शामिल हैं, जो अपनी मजबूती और धैर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस ट्रॉफी के इतिहास में पुजारा ने 24 मैचों की 43 पारियों में 50.82 की शानदार औसत से 2,033 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.
  1. विराट कोहली
विराट कोहली इस दौर के महान बैटर हैं, साल 2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी सभी की नजर उन पर होगी. किंग कोहली ने 24 मैचों में 42 पारियों के दौरान 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं. उनके रिकॉर्ड में 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
error: Content is protected !!