ठंडी का सबसे ज़्यादा असर हमारी स्किन पर ही पीड़ता गई, क्योंकि इस दौरान हमारी स्किन में बहुत जायदा ड्राइनेस आ जाती है. और इसी ड्रायनेस को दूर करने के लिए लोग सबसे ज़्यादा बॉडीलोशन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा देखने में आता है की ये लोशन उतने प्रभावी नहीं होते हैं और स्किन पर apply करने के कुछ घंटे के बाद ही त्वचा फिर से रूखी नजर आने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि ऐसे कोई चीज का इस्तेमाल किया जाए जो कई घंटों तो स्किन में नमी बनाए रखें.
और इस समस्या का हाल है तेल. पहले के समय में लोग स्किन ड्रायनेस से बचने के लिए तेल का ही इस्तेमाल करते थे.पर समय के साथ लोगों का उफान बॉडीलोश्न की तरफ़ जायदा बढ़ा है. पर आज हम आपको कुछ तेल के बारे में बताएँगे जिसे लगा कर आप ठंड की इस समस्या से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
नारियल तेल
नारियल का ठंड के मौसम में हमारी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.यह हमारी त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करता है, जिससे स्किन मुलायम और स्मूद बनी रहती है. नारियल तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन इंफेक्शन और दाग-धब्बों को रोकने में मदद करते हैं. रोज रात को सोने से पहले चेहरे और पूरी बॉडी में इसे अप्लाई कर लें. जिससे यह आपकी स्किन पर एक से एब्जोर्व हो जाएगी और स्किन सॉफ्ट रहेगी.
बादाम तेल बादाम के तेल में विटामिन E पाया जाता है जो की हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करता है. और इसके साथ ही ये प्राकृतिक चमक को भी बनाए रखता है. बादाम का तेल त्वचा की जलन, सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है. इसे नहाने के बाद हल्के हाथों से त्वचा पर लगाएं, ताकि यह त्वचा में गहरे तक समा सके और स्किन को मुलायम बनाए रखे. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आ सकता है, और स्किन सॉफ्ट और यंग दिखेगी.
तिल तेल
ठंड के मौसम के लिए तिल का तेल विशेष रूप से अच्छा माना जाता है . यह हमारे त्वचा को नमी तो देता ही है इसके साथ ही गर्माहट भी देता है.तिल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखते हैं और उसकी रक्षा करते हैं. तिल का तेल उनके लिए और भी ज़्यादा अच्छा होता है जिनकी स्किन बहुत अधिक Dry होती है.
जोजोबा तेल
जोजोबा तेल स्किन के लिए एक बेहतरीन नमी प्रदान करने वाला तेल है. ये स्किन में बहुत जल्दी एब्जॉर्ब होता है और त्वचा को संतुलित रखता है.जोजोबा तेल लगाने से ड्रायनेस तो दूर होती ही है साथ ही यह चेहरे पर ग्लो भी लाता है. इसे हलके से मसाज करके चेहरे और शरीर पर लगाएं, ताकि यह त्वचा में समा जाए और नमी को बरकरार रखे.
अरंडी तेल
ठंडी के मौसम की किए अरंडी का तेल भी एक अच्छा ऑप्शन है.ये भी आपकी स्किन Dryness को कम करने में मदद करता है.अरंडी तेल में राइसीनोलिक एसिड होता है, जो त्वचा को गहरे तक पोषण देता है और उसे सॉफ्ट और स्मूद बनाता है.