अन्य खबरेंजशपुर में धान ख़रीदी शुरू होते ही एक्शन में आया प्रशासन ,...

जशपुर में धान ख़रीदी शुरू होते ही एक्शन में आया प्रशासन , सैंकड़ो बोरी धान का हुआ भंडाफोड़ !

जशपुर,

प्रदेश में धान खरीदी शुरू होते ही धान की कालाबाजारी करने वाले बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं जो दूसरे प्रदेश का धान यहाँ खपाने के लिए अभी से धान का स्टॉक करना शुरू कर दिया है ।

जशपुर में  सैंकड़ो क्विंटल धान खपाने की जुगत में लगे एक व्यापारी के घर मे प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है ।  जिले के सन्ना में प्रशासन ने जब एक घर मे छापेमारी की कार्रवाई की तो यहाँ  300 बोरी धान मिले जिसका कोई दस्तावेज नहीं था ।

प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक सन्ना निवासी नीलेश कुमार गुप्ता के घर मे भारी मात्रा में धान के भंडारण की सूचना मिलने पर प्रशासन ने सोमबार को यहाँ छापेमारी की कार्रवाई की ।

आपको बता दें कि झारखण्ड और उड़ीसा की सीमा से लगे होने के कारण जिले में बाहरी प्रदेश के धान खपाए जाने के मामले आते ही रहते हैं।हांलाकि  ऐसे लोगो पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी पूरी तैयारी करता है । इस बार जिला प्रशासन ने सीमाओं से लगे इलाको को चिन्हित करके 21 बैरियर लगाए हैं और कई कर्मचारियों को यहां तैनात किया गया है जो 24 घण्टे कालाबाजारियों पर नजर रखेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जशपुर, प्रदेश में धान खरीदी शुरू होते ही धान की कालाबाजारी करने वाले बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं जो दूसरे प्रदेश का धान यहाँ खपाने के लिए अभी से धान का स्टॉक करना शुरू कर दिया है । जशपुर में  सैंकड़ो क्विंटल धान खपाने की जुगत में लगे एक व्यापारी के घर मे प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है ।  जिले के सन्ना में प्रशासन ने जब एक घर मे छापेमारी की कार्रवाई की तो यहाँ  300 बोरी धान मिले जिसका कोई दस्तावेज नहीं था । प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक सन्ना निवासी नीलेश कुमार गुप्ता के घर मे भारी मात्रा में धान के भंडारण की सूचना मिलने पर प्रशासन ने सोमबार को यहाँ छापेमारी की कार्रवाई की । आपको बता दें कि झारखण्ड और उड़ीसा की सीमा से लगे होने के कारण जिले में बाहरी प्रदेश के धान खपाए जाने के मामले आते ही रहते हैं।हांलाकि  ऐसे लोगो पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी पूरी तैयारी करता है । इस बार जिला प्रशासन ने सीमाओं से लगे इलाको को चिन्हित करके 21 बैरियर लगाए हैं और कई कर्मचारियों को यहां तैनात किया गया है जो 24 घण्टे कालाबाजारियों पर नजर रखेंगे ।
error: Content is protected !!