अन्य खबरेंश्रीराम तिलकोत्सव : रामजी को आज चढ़ेगा तिलक, नेपाल से पहुंचे 501...

श्रीराम तिलकोत्सव : रामजी को आज चढ़ेगा तिलक, नेपाल से पहुंचे 501 तिलकहरू, मेहमानों को परोसे जाएंगे आलू टिक्की, पापड़ी चाट, हलवा जैसे स्वादिष्ट पकवान

अयोध्या

अयोध्या में आज भगवान राम को तिलक चढ़ाया जाएगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. श्रीराम को चढ़ाने के लिए तिलक जनकपुर से मां जानकी मंदिर से लाया जाएगा. नेपाल से 501 तिलकहरू यानी तिलक चढ़ाने वाले अयोध्या पहुंचेंगे. तिलक चढ़ने के बाद विवाह की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी. 6 दिसंबर को भगवान श्रीराम को विवाह संपन्न होगा.

नेपाल से हमेशा भगवान राम के लिए तिलक आता रहा है और इस बार भी विवाह समारोह से पहले तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान बारात का न्योता भी दिया जाएगा. तिलकोत्सव का समय 2 बजे है, जो रामसेवक पुरम में किया जाएगा. तिलकोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए नेपाल राष्ट्र के संयोजक रघुनाथ शाह के साथ 12 से ज्यादा लोग यहां पहले ही पहुंच चुके हैं.

जानकी मंदिर के पुजारी बनेंगे मां सीता के छोटे भाई

तिलक चढ़ाने के लिए जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास सीता माता के छोटे भाई की भूमिका निभाएंगे और भगवान राम को तिलक चढ़ाएंगे. तिलक चढ़ाने वाले तिलकहरूओं के लिए भोजन में आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोले, चावल, रायता, हलवा, पापड़, सब्जी, पूड़ी समेत कई स्वादिष्ट पकवान बनाए गए हैं. तिलकोत्सव में महिलाएं भी शामिल होंगी. ये महिलाएं अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परंपरागत लोकगीतों का मंगलगायन करेंगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

अयोध्या अयोध्या में आज भगवान राम को तिलक चढ़ाया जाएगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. श्रीराम को चढ़ाने के लिए तिलक जनकपुर से मां जानकी मंदिर से लाया जाएगा. नेपाल से 501 तिलकहरू यानी तिलक चढ़ाने वाले अयोध्या पहुंचेंगे. तिलक चढ़ने के बाद विवाह की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी. 6 दिसंबर को भगवान श्रीराम को विवाह संपन्न होगा. नेपाल से हमेशा भगवान राम के लिए तिलक आता रहा है और इस बार भी विवाह समारोह से पहले तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान बारात का न्योता भी दिया जाएगा. तिलकोत्सव का समय 2 बजे है, जो रामसेवक पुरम में किया जाएगा. तिलकोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए नेपाल राष्ट्र के संयोजक रघुनाथ शाह के साथ 12 से ज्यादा लोग यहां पहले ही पहुंच चुके हैं.

जानकी मंदिर के पुजारी बनेंगे मां सीता के छोटे भाई

तिलक चढ़ाने के लिए जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास सीता माता के छोटे भाई की भूमिका निभाएंगे और भगवान राम को तिलक चढ़ाएंगे. तिलक चढ़ाने वाले तिलकहरूओं के लिए भोजन में आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोले, चावल, रायता, हलवा, पापड़, सब्जी, पूड़ी समेत कई स्वादिष्ट पकवान बनाए गए हैं. तिलकोत्सव में महिलाएं भी शामिल होंगी. ये महिलाएं अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परंपरागत लोकगीतों का मंगलगायन करेंगी.  
error: Content is protected !!