पटना,
बिहार के लिए 17 नवंबर 2024 ऐतिहासिक दिन रहा. लंबे वक्त से बिहार में फिल्म सिटी की मांग हो रही है और बिहार सरकार ने इसको लेकर पहल भी शुरू कर दिया है. राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ब्लॉकबस्टर साउथ मूवी पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर रिलीज के मौके पर राजधानी पटना में फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मौजूद रहे. इस दौरान रश्मिका मंदाना ने पटना के लोगों का भोजपुरी अंदाज में अभिनंदन किया. इतना ही नहीं, मंच से जाते-जाते उन्होंने ‘आई लव यू’ कह कर अलविदा लिया.
‘का हाल बा’?
सबसे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पटना के लोगों को नमस्ते कहकर स्वागत किया. उन्होंने भोजपुरी अंदाज में लोगों से पूछा ‘का हाल बा’? यह सुन फैंस उत्साहित हो गए. रश्मिका मंदाना यही नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि ‘सब ठीक बानू’ और जोर से हंसने लगीं. उन्होंने आगे कहा कि मैं पुष्पा की श्रीवल्ली आप सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं. आप लोग जरूर जरूर 5 दिसंबर को मूवी देखिएगा.
‘पटना वालों के सामने झुकेगा पुष्पा’
इस दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा कि ‘पुष्पा झुकेगा नहीं, लेकिन पटना वालों के सामने आज पुष्पा झुकेगा. उन्होंने पटना में फैंस की भारी भीड़ देखकर झुककर अभिनंदन किया. अल्लू अर्जुन ने कहा मेरी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन आप लोग का मैं धन्यवाद देता हूं.
गांधी मैदान में जुटा फैंस का हुजूम
पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्चिंग को लेकर पटना के गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. कार्यक्रम में फ्री पास होने के कारण भारी संख्या में लोग पटना के गांधी मैदान पहुंच गए. प्रशासन ने पूरी तैयारी नहीं की थी, जिसके कारण अल्लू अर्जुन के गांधी मैदान पहुंचने से पहले भीड़ बेकाबू हो गई. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, लेकिन दर्शक मानने वाले नहीं थे. अल्लू अर्जुन के दीवानों ने वॉच टावर तक को नहीं छोड़ा और पटना के गांधी मैदान में जो वॉच टॉवर लगे थे, उस पर भी चढ़कर दर्शक प्रोग्राम देखने को उतावले दिखे.