क्राइमप्रतिबंधित नशीली शिरप और टैबलेट के साथ 07 आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस...

प्रतिबंधित नशीली शिरप और टैबलेट के साथ 07 आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस और साइबर टीम की कार्रवाई

अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/शिरफ के साथ 07 आरोपियों को पकड़ने में थाना बलौदा एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई

आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपियों के कब्जे से कुल 215 नग नशीली शिरफ, 480 नग नशीली टेबलेट एवं 03 मोटर सायकल, 07 मोबाइल एवं नगदी रकम 168500/₹ रुपया आरोपियों से बरामद

जांजगीर चांपा। बलौदा पुलिस एवं सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट और शिरफ़ रखा है जो लोग बलौदा थाना क्षेत्र के रसौटा मोड पूल के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना बलौदा एवं सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर मौके से 07 आरोपियों को पकड़ा गया।मामले में आरोपी मिलेस सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी तलवापारा जांजगीर, अल्ताफ अली उम्र 20 वर्ष निवासी मोदी चौक चांपा थाना चांपा, संदीप देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर चांपा थाना चांपा, कृष्णा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी पहरिया, करण कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी बगीचा पारा नैला चौकी नैला, राजू कहरा कहरा उम्र 32 वर्ष निवासी मंदिर के पीछे जांजगीर, हरीश पटेल उम्र 31 वर्ष सालिया पर जावली थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 215 नग नशीली सीरप कीमती 38700/रू, 480 नग नशीली टेबलेट कीमती 4752/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,35,000/ रू, 07 नग मोबाइल कीमती 52,000/ रू एवं नगदी रकम 1,68,500/ रू कुल जुमला कीमती 3,98,952/ रू बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 409/2024 धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, उनि पारस पटेल प्रभारी साइबर सेल, उनि भवानी सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, उनि राजेश कुमार शाह थाना बलौदा साइबर सेल जांजगीर से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव, शहबाज अहमद एवं थाना बलौदा से प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/शिरफ के साथ 07 आरोपियों को पकड़ने में थाना बलौदा एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर आरोपियों के कब्जे से कुल 215 नग नशीली शिरफ, 480 नग नशीली टेबलेट एवं 03 मोटर सायकल, 07 मोबाइल एवं नगदी रकम 168500/₹ रुपया आरोपियों से बरामद जांजगीर चांपा। बलौदा पुलिस एवं सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट और शिरफ़ रखा है जो लोग बलौदा थाना क्षेत्र के रसौटा मोड पूल के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना बलौदा एवं सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर मौके से 07 आरोपियों को पकड़ा गया।मामले में आरोपी मिलेस सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी तलवापारा जांजगीर, अल्ताफ अली उम्र 20 वर्ष निवासी मोदी चौक चांपा थाना चांपा, संदीप देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर चांपा थाना चांपा, कृष्णा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी पहरिया, करण कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी बगीचा पारा नैला चौकी नैला, राजू कहरा कहरा उम्र 32 वर्ष निवासी मंदिर के पीछे जांजगीर, हरीश पटेल उम्र 31 वर्ष सालिया पर जावली थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 215 नग नशीली सीरप कीमती 38700/रू, 480 नग नशीली टेबलेट कीमती 4752/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,35,000/ रू, 07 नग मोबाइल कीमती 52,000/ रू एवं नगदी रकम 1,68,500/ रू कुल जुमला कीमती 3,98,952/ रू बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 409/2024 धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, उनि पारस पटेल प्रभारी साइबर सेल, उनि भवानी सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, उनि राजेश कुमार शाह थाना बलौदा साइबर सेल जांजगीर से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव, शहबाज अहमद एवं थाना बलौदा से प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवर रहे।
error: Content is protected !!