बिलासपुर। कुंडी ना खड़काओ राजा, सीधे अंदर आओ राजा इस गाने को चरितार्थ करता एक ऐसा सरकारी भवन है। जहा चोरों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता। जी हां हम बात कर रहे है तखतपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत लमेर की। जहा रोड ऊपर स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है। वही ठेकेदार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में दरवाजा तो लगाया गया है लेकिन किसी भी दरवाजे में कुंडी नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य केंद्र लमेर के मुख्य गेट में लगे कुंडी को भी आगे पीछे लगा दिया गया है। जिसके कारण ताला भी नही लगाया जा सकता। चैन के सहारे मुख्य गेट में ताला लगाया जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। अब ऐसे में भला ग्रामीणों की कौन सुने? वही जब इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जानकारी ली गई तो उनका रटा रटाया जवाब सुनने को मिलता है की जनाकारी ली जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल इस मामले में अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी यह तो सोचने वाली बात है।
कई बार हो चुकी है चोरी
गांव में पहुंचने पर पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दरवाजा तो है लेकिन कुंडी किसी भी दरवाजे और खिड़की में नही है। जिसके चलते कई बार चोरी भी हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।