शनिवार की सुबह रेत लोड ट्रैक्टर पलटने की घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये वही अवैध रेत खदान है जिसके लिए कांशीचुआ के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर बंद करने की मांग की थी। इस समाचार का प्रकाशन मुनादी किया था और खनिज अधिकारी से बात भी की थी जिसमें उन्होंने ट्रैक्टर्स को नहीं पकड़ने सम्बन्धी बयान दिया था। हमने समाचार में जिस घटना की आशंका व्यक्त की थी अंततः वह सामने आ गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ध्यान दिया होता और अवैध रेत खनन पर रोक लगाई होती तो एक ड्राइवर की जान आज बच जाती।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के नदी घाटो से पिछले लंबे समय से रेत तस्कर द्वारा अवैध तरीके से रेत की तस्करी की जा रही है। इस मामले में कई बार शिकायत आने के बावजूद न तो संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी इस ओर ध्यान देते और न ही जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लेबडा में स्थित मांड नदी से रेत लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रही एक ट्रैक्टर पलटने की घटना में चालक रोशन सिदार 24 साल निवासी ग्राम धनागर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।