अन्य खबरेंअद्भुत, अद्वितीय और अविस्मरणीय… शाम होते ही दीयों से जगमगा उठी बाबा...

अद्भुत, अद्वितीय और अविस्मरणीय… शाम होते ही दीयों से जगमगा उठी बाबा विश्वनाथ की नगरी, CM योगी ने नमो घाट का उद्घाटन कर कही ये बात

काशी में देव दीपावली के पर्व को लेकर गजब का उत्साह हर किसी में दिखाई दे रहा है. देव दीपावली पर सीएम योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नमो घाट का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, काशी में भव्य देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है. हमने बदलते हुए भारत को देखा है. काशी में देव दीपावली मनाई जा रही. काशी आध्यात्मिक नगरी है. मां गंगा को स्वच्छ किया गया. काशी में लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. पीएम के नेतृत्व में वाराणसी का विकास हुआ है. 10 सालों में काशी को नई पहचान मिली है.

बता दें कि देव दीपावली पर गंगा घाटों पर शाम होने से पहले ही लाखों की भीड़ दिखाई दी. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की महाआरती को लेकर अभी से ही घाट पूरी तरह से पैक हो गया है. यहां पर 39 जीटीसी और गोरखा रेजीमेंट के जवानों की तरफ से अमर जवान ज्योति के रिप्लिका के आगे शहीदों को नमन किया जाता है.

गंगा सेवा निधि की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों की स्मृति में अमर जवान ज्योति रिप्लिका का निर्माण किया गया है. इसके आगे जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और बैंड के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. फिलहाल तैयारी अंतिम चरण में है और अंधेरा होते ही दीयों की रोशनी से गंगा घाट जगमगा उठेंगे और महाआरती का अद्भुत रूप दिखाई देगा.

गंगा में चारों तरफ से नौका ही नौका, गंगा की गोद से आप भी देखिए भव्य नजारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

काशी में देव दीपावली के पर्व को लेकर गजब का उत्साह हर किसी में दिखाई दे रहा है. देव दीपावली पर सीएम योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नमो घाट का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, काशी में भव्य देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है. हमने बदलते हुए भारत को देखा है. काशी में देव दीपावली मनाई जा रही. काशी आध्यात्मिक नगरी है. मां गंगा को स्वच्छ किया गया. काशी में लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. पीएम के नेतृत्व में वाराणसी का विकास हुआ है. 10 सालों में काशी को नई पहचान मिली है. बता दें कि देव दीपावली पर गंगा घाटों पर शाम होने से पहले ही लाखों की भीड़ दिखाई दी. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की महाआरती को लेकर अभी से ही घाट पूरी तरह से पैक हो गया है. यहां पर 39 जीटीसी और गोरखा रेजीमेंट के जवानों की तरफ से अमर जवान ज्योति के रिप्लिका के आगे शहीदों को नमन किया जाता है. गंगा सेवा निधि की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों की स्मृति में अमर जवान ज्योति रिप्लिका का निर्माण किया गया है. इसके आगे जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और बैंड के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. फिलहाल तैयारी अंतिम चरण में है और अंधेरा होते ही दीयों की रोशनी से गंगा घाट जगमगा उठेंगे और महाआरती का अद्भुत रूप दिखाई देगा. गंगा में चारों तरफ से नौका ही नौका, गंगा की गोद से आप भी देखिए भव्य नजारा
error: Content is protected !!