रायपुर. रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ इंस्पेक्टरों के चेंबर में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पूरे जोन के थानो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. लेकिन अब यहां का आलम ये है कि कैमरे की आंखें इंस्पेक्टरों ने घुमा दी. कई थानों में सीसीटीवी कैमरे का मुंह दीवार की तरफ कर रखा है, वहीं एक चौकी इंचार्ज तो ऐसे है जिन्होंने कैमरे लगने के बाद अपने चेंबर ही बदल लिया.
तमाम इंस्पेक्टरों ने अपने चेंबर के कैमरे घुमा दिए है. जबकि उनके चेंबर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश दिए गए थे. अब सवाल ये है कि इन कैमरों पर किसी अधिकारी की निगरानी क्यों नहीं है, वहीं इन थानों में कहने को आरपीएफ के उच्च अधिकारी भी निरीक्षण करते है. लेकिन कभी किसी अधिकारी ने ये जांच नहीं की कि इन कैमरों की आंखें क्यों घुमा दी गई है.
अब सवाल ये है कि जब पूरा आरपीएफ पोस्ट सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, तो भला इंस्पेक्टरों के चेंबर में ऐसा क्या हो रहा है कि उन्होंने अपना कैमरा ही घुमा लिया.