चांपा। शासकीय मयूरध्वज महादानी राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में जनजातीय गौरव माह के उपलक्ष्य में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत, उनका ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर कार्यक्रम, संगोष्ठी, रक्त दान शिविर महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक चांपा के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर चांपा, ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा की अध्यक्षता, मुख्य वक्ता मनहरण सिंह मरकाम अध्यक्ष अनूसूचित जनजाति कर्मचारी/अधिकारी विकास संघ, विशिष्ट अतिथि डॉ बी.के. डहरिया प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के द्वारा मां सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा-अर्चना कर एवं महाविद्यालयीन छात्राओं के द्वारा राज्य गीत छत्तीसगढ़ महतारी गाकर की गई। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत अनूज मिश्रा, पवन शर्मा बैंक मैनेजर एचडीएफसी बैंक, डी एन बंजारे, डॉ.बी .डी .दीवान प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि रक्त दान शिविर व ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित रूप से स्वास्थ्य व रक्त दान के प्रति छात्र छात्राओं व लोगों में जागरूकता आएगी। महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक का छात्र छात्राओं में जागरूकता लाने का अच्छा प्रयास है। रक्त दान शिविर सुबह 10.00 बजें से शाम 4.00बजे तक आयोजित रहा। बैंक द्वारा छात्र छात्राओं को हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन शर्मा मैनेजर एचडीएफसी बैंक, अनुज मिश्रा डिप्टी मैनेजर एचडीएफसी बैंक , मनीष वैष्णव, अमित सोनी , विपीन मिश्रा, आलोक, मिथुन , एनसीसी, रेडक्रास सोसायटी के लोगों सहित महाविद्यालयीन स्टाफ व छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।