बिलासपुर। मोपका क्षेत्र के कुटिपारा में सुबह लोगो ने देखा कि रस्ते में एक लाश पड़ी हुई है। जिस पर तुरंत 112 को इसकी सूचना दी गई। लाश के समीप एक्टिवा बाइक क्रमांक सीजी 10 एडी 9604 भी रखी हुई है। मृतक ने गुलाबी कलर की शर्ट और काले कलर की पैंट पहनी हुई ही। फिलहाल मामला हत्या है या आत्महत्या सरकंडा पुलिस जांच में जुटी है।