वासु सोनी (तीर कमान)। समाज का कल्याण करने वाले खाता पीता विभाग का साहब चन्द्र ग्रहण में छुप गया है। दीवाली में अमावस्या तो आती है लेकिन ये ग्रहण कब से लगा है। जिसकी जानकारी मुखिया को भी नहीं, और तो और सुनने में ये भी है कि गंगाधर ही शक्तिमान है…अब खाता पीता विभाग का मुखिया जो ठहरा, कौन क्या कर सकता है। साहब भी मजे में है…समाज के कल्याण से उनको क्या मतलब…अब दूसरों को बांटने वाला कितना खाता होगा ये तो सोचने वाली बात है…सुनने में तो ये भी आता है कि छपने छापने वालों से अच्छी दोस्ती है…सोचा निपटा लेंगे…लेकिन ये कुछ ज्यादा महंगा पड़ गया। सोचा बड़े लोगों से जैक लगाकर निकल जाऊंगा…साहब है लेनदेन में मास्टर की डिग्री भी ले रखी है…अब 500 या हजार कितना…ये तो वक्त बताएगा…अच्छा ये 2 करोड़ या 5 करोड़ वाला भी कोई हल्ला मचा गया…अब देखना ये है कि चंद्र ग्रहण से कब वापस आएगा…