कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के लिए नाक और मुंह का मास्क से ढका होना बेहद जरूरी है। बावजूद, तमाम लोग इस आसान उपाय को नहीं अपना रहे हैं। रविवार को हिंदू एकता संगठन की ओर से ऐसे सभी लोगों को मास्क का महत्व बताया गया तथा वितरण भी किया गया। इसके अलावा सैनिटाइजर भी बांटे गए।
हिंदू एकता संगठन की टीम सरकंडा स्थित अटल आवास में पहुंची और वहां पर मौजूद तमाम व्यक्ति जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उन्हें मास्क दिया गया वह उन्हें सैनिटाइजर प्रदान किया गया। जिस तेज गति से कोरोनावायरस है उसको रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइजर बहुत ही महत्वपूर्ण है परंतु बिलासपुर कई क्षेत्रों में अभी भी लोग मास्क व सेनीटाइजर के प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिससे इस महामारी के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिंदू एकता संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।आज के कार्यक्रम में युवराज तोडेकर
पीयूष गौरहा,अर्पित श्रीवास,रितिक शर्मा,आकाश वैष्णव,सौरभ तिवारी
ब्रजेश सिंह,आकाश सरकार,वैभव मिश्रा,अमर यादव,विकास शर्मा
ओमकार कश्यप,कृष्णा पाण्डेय
,लकी सिंह,प्रकाश शर्मा,सूरज यादव,आनंद दुबे
सौम्य शुक्ला,विजय साहू,गणेश मरावी,छोटू सार्थी,दीपक ध्रुव,हर्ष कश्यप,विकास साहू,संगम यादव
गेसू यादव,शानू यादव,अमन साहू
भरत साहू, विशाल निर्मलकर ,दिपेश शर्मा,अजय कुलपहाडी उपस्थित रहे।
संगठन का संचालन आनंद दुबे,सौम्य शुक्ला, एवं ओंकार कश्यप ने किया