छत्तीसगढबिलासपुरताला तोड़कर घुसा नकाबपोश, अलमारी और लॉकर तोड़ ले गया गहने, शिक्षा...

ताला तोड़कर घुसा नकाबपोश, अलमारी और लॉकर तोड़ ले गया गहने, शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट के घर चोरी,

बिलासपुर। शिक्षा विभाग में कार्यरत एकाउंटेट के सूने मकान से अज्ञात नकाबपोश चोर ने रूपए व जेवरों को पार कर दिया। घटना के दौरान मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में लगी है। घटना सिविल लाइन थाने की है।


जानकारी के अनुसार अमित श्रीवास्तव जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट हैं। जिनका पूरा परिवार बिलासपुर में रहता है। वहीं, अमित अकलतरा में रहते हैं। तीन दिन पहले उनके परिवार के सदस्य अकलतरा चले गए थे। इस दौरान घर की साफ-सफाई व देखरेख करने के लिए नौकरानी आती थी। बुधवार की सुबह वह काम करने पहुंची, तब सामने गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों में सामान बिखरे पड़े थे। उसने चोरी की सूचना अपने मालिक को दी। खबर मिलते ही अमित श्रीवास्तव परिवार समेत घर पहुंच गए। उन्होंने घर में चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। तलाशी में पता चला कि चोरों ने अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर समेत 2 लाख से ज्यादा का माल पार कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। शिक्षा विभाग में कार्यरत एकाउंटेट के सूने मकान से अज्ञात नकाबपोश चोर ने रूपए व जेवरों को पार कर दिया। घटना के दौरान मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में लगी है। घटना सिविल लाइन थाने की है। जानकारी के अनुसार अमित श्रीवास्तव जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट हैं। जिनका पूरा परिवार बिलासपुर में रहता है। वहीं, अमित अकलतरा में रहते हैं। तीन दिन पहले उनके परिवार के सदस्य अकलतरा चले गए थे। इस दौरान घर की साफ-सफाई व देखरेख करने के लिए नौकरानी आती थी। बुधवार की सुबह वह काम करने पहुंची, तब सामने गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों में सामान बिखरे पड़े थे। उसने चोरी की सूचना अपने मालिक को दी। खबर मिलते ही अमित श्रीवास्तव परिवार समेत घर पहुंच गए। उन्होंने घर में चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। तलाशी में पता चला कि चोरों ने अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर समेत 2 लाख से ज्यादा का माल पार कर दिया है।
error: Content is protected !!