क्राइमरिश्वतखोर आरक्षक की शिकायत एसपी से, कार्रवाई का इंतजार शिकायतकर्ता को...

रिश्वतखोर आरक्षक की शिकायत एसपी से, कार्रवाई का इंतजार शिकायतकर्ता को…

जांजगीर-चांपा। बलौदा थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद भास्कर पर केस नहीं बनाने के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है। ग्राम पहरिया के निवासी लखनलाल माथुर (34) ने इस मामले की शिकायत जांजगीर एसपी से की है और आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिकायत के अनुसार, 4 अक्टूबर को बलौदा पुलिस ने ग्राम पहरिया में जुए के खिलाफ रेड कार्रवाई की थी। इस दौरान लखनलाल माथुर सहित सहेसराम चौहान, भुनेश्वर बरेठ, सुनील पटेल और नीलेश केंवट को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने मौके से 25 हजार रुपए जब्त किए, जबकि आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में केवल 7 हजार 580 रुपए जब्त दिखाए गए थे।शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने सभी आरोपियों को बलौदा थाना ले जाकर केस नहीं बनाने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की। आखिरकार सभी आरोपियों ने 5-5 हजार रुपए मिलाकर 16 हजार नगद और 9 हजार फोन पे के माध्यम से दिए। इसके बावजूद उनके खिलाफ जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।शिकायत में लखनलाल माथुर ने एसपी से मांग की है कि पूरे मामले की जांच की जाए और दोषी आरक्षक अरविंद भास्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जब आरक्षक अरविंद भास्कर से मोबाइल नंबर 9131974800 पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इसे रांग नंबर बताकर बात करने से इनकार कर दिया अब देखने वाली बात होगी इस तरह कानून के रखवाले को एसपी विवेक शुक्ला ने किस तरह से करते है निश्चित रूप से इससे पूर्व में हुए शिकायत पर निष्पक्षता से जांच करते हुए कई पुलिस के अधिकारी कर्मचारी के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जिससे शिकायतकर्ता को सहित पूरे जिले को इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जांजगीर-चांपा। बलौदा थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद भास्कर पर केस नहीं बनाने के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है। ग्राम पहरिया के निवासी लखनलाल माथुर (34) ने इस मामले की शिकायत जांजगीर एसपी से की है और आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिकायत के अनुसार, 4 अक्टूबर को बलौदा पुलिस ने ग्राम पहरिया में जुए के खिलाफ रेड कार्रवाई की थी। इस दौरान लखनलाल माथुर सहित सहेसराम चौहान, भुनेश्वर बरेठ, सुनील पटेल और नीलेश केंवट को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने मौके से 25 हजार रुपए जब्त किए, जबकि आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में केवल 7 हजार 580 रुपए जब्त दिखाए गए थे।शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने सभी आरोपियों को बलौदा थाना ले जाकर केस नहीं बनाने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की। आखिरकार सभी आरोपियों ने 5-5 हजार रुपए मिलाकर 16 हजार नगद और 9 हजार फोन पे के माध्यम से दिए। इसके बावजूद उनके खिलाफ जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।शिकायत में लखनलाल माथुर ने एसपी से मांग की है कि पूरे मामले की जांच की जाए और दोषी आरक्षक अरविंद भास्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जब आरक्षक अरविंद भास्कर से मोबाइल नंबर 9131974800 पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इसे रांग नंबर बताकर बात करने से इनकार कर दिया अब देखने वाली बात होगी इस तरह कानून के रखवाले को एसपी विवेक शुक्ला ने किस तरह से करते है निश्चित रूप से इससे पूर्व में हुए शिकायत पर निष्पक्षता से जांच करते हुए कई पुलिस के अधिकारी कर्मचारी के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जिससे शिकायतकर्ता को सहित पूरे जिले को इंतजार है।
error: Content is protected !!